facebookmetapixel
Mumbai AQI: मुंबई की खराब हवा पर अदालत और बीएमसी सख्त, 53 निर्माण साइटों पर लगा ब्रेकडिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट एक्सेप्ट हुआ या नहीं, इस चिंता में हैं? ऐसे चुटकियों में करें चेकKotak MF की कमाल की स्कीम, 11 साल में 3 गुना बढ़ा पैसा; AUM ₹9,000 करोड़ के पारFY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7% से अधिक रहने की उम्मीद, $4 ट्रिलियन के आंकड़े को पार करेगी अर्थव्यवस्था: CEAपारिवारिक वसीयत में सही हिस्सा नहीं मिला? जानें इसको लेकर क्या है कानून और कोर्ट में क्या माना जाता है सबूतBandhan MF ने लॉन्च किए दो नए कमोडिटी ETF, ₹1,000 से सोने-चांदी में निवेश का मौकासिर्फ ₹89 में मिलेगा ब्लूटिक! X ने सस्ता किया प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, ऑफर सिर्फ कुछ दिनों तकअक्टूबर का IIP डेटा अब 1 दिसंबर को जारी होगा, GDP रिलीज के कारण बदली तारीखक्या आपके PF अकाउंट में भी सितंबर-अक्टूबर का कंट्रीब्यूशन नहीं दिख रहा है? घबराएं नहीं, ये है वजह!भारत की GDP ग्रोथ दूसरी तिमाही में 8.2% रही, मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर ने दी अर्थव्यवस्था को रफ्तार

महायुति में कोई मतभेद नहीं, मुख्यमंत्री पर भाजपा का फैसला मंजूर : शिंदे

भाजपा, शिवसेना और अजित पवार की राकांपा के महायुति गठबंधन ने विधानसभा चुनावों में भारी जीत के साथ सत्ता बरकरार रखी, जिसके परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए गए।

Last Updated- December 01, 2024 | 10:39 PM IST
Government-Opposition entangled on the political crisis of Maratha reservation

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि राज्य के नए मुख्यमंत्री के बारे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) फैसला करेगी, जिसे उनका पूरा समर्थन प्राप्त होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार गठन को लेकर महायुति सहयोगियों के बीच कोई मतभेद नहीं है। सतारा जिले में अपने पैतृक गांव दारे में पत्रकारों से बातचीत में शिंदे ने कहा कि सरकार गठन पर बातचीत चल रही है और सभी निर्णय महायुति के तीनों सहयोगियों शिवसेना, भाजपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) द्वारा आम सहमति से लिए जाएंगे।

शिंदे ने यह भी कहा कि वह नियमित रूप से अपने गांव आते हैं और उनके दौरे को लेकर कोई भ्रम नहीं होना चाहिए, क्योंकि उन्होंने पिछले सप्ताह ही मुख्यमंत्री पद पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया था। शिवसेना नेता शुक्रवार को अपने पैतृक गांव गए थे। ऐसी अटकलें थीं कि शिंदे नयी सरकार के गठन से खुश नहीं हैं, लेकिन उनके एक सहयोगी ने बताया कि वह बीमार हैं और रविवार शाम को मुंबई लौटेंगे।

भाजपा, शिवसेना और अजित पवार की राकांपा के महायुति गठबंधन ने विधानसभा चुनावों में भारी जीत के साथ सत्ता बरकरार रखी, जिसके परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए गए।

भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को कहा कि नई महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पांच दिसंबर की शाम दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में होगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसमें शामिल होंगे। अभी तक इस बात की घोषणा नहीं हुई है कि मुख्यमंत्री कौन होगा, लेकिन भाजपा सूत्रों ने बताया कि दो बार मुख्यमंत्री रह चुके देवेंद्र फडणवीस इस पद की दौड़ में सबसे आगे हैं।

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली निवर्तमान सरकार में फडणवीस उपमुख्यमंत्री थे। शिंदे ने पिछले सप्ताह कहा था कि शिवसेना महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फैसले का समर्थन करेगी।

शिंदे ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘मैं हमेशा अपने गांव आता हूं। जब मैंने पिछले सप्ताह ही अपना रुख स्पष्ट कर दिया, तो इसमें कोई भ्रम क्यों होना चाहिए। मैंने पहले ही कहा है कि भाजपा नेतृत्व द्वारा मुख्यमंत्री पद पर लिया गया निर्णय मुझे और शिवसेना को स्वीकार्य होगा और मेरा पूरा समर्थन होगा।’

स्वास्थ्य के बारे में पूछे जाने पर शिवसेना नेता ने कहा कि वह अब ठीक हैं और आराम करने के लिए अपने पैतृक गांव आए हैं। शिंदे ने कहा, ‘हम ऐसी सरकार देंगे, जो लोग चाहते हैं। पिछले ढाई साल में हमारे काम के बदले, जो भारी जनादेश मिला है, उसके कारण अब हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है।’

अपने बेटे और लोकसभा सदस्य श्रीकांत शिंदे के उप मुख्यमंत्री बनने की अटकलों पर शिंदे ने कहा कि बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा, ‘पिछले सप्ताह दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ बैठक हुई थी। अब हम तीनों गठबंधन सहयोगी सरकार गठन की बारीकियों पर चर्चा करेंगे।’

शिंदे ने कहा, ‘भाजपा ने अभी तक अपने विधायक दल के नेता की घोषणा नहीं की है। हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। हम लोगों के हित में निर्णय लेंगे। मेरे रुख को दोहराने की कोई जरूरत नहीं है।’

First Published - December 1, 2024 | 10:39 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट