facebookmetapixel
Jinkushal Industries IPO: अप्लाई करने के लिए खुला, ग्रे मार्केट में अच्छी मांग; कई बड़ी कंपनियों ने लगाया है पैसासोने की कीमतों में नरमी, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद सुधरी; चेक करें MCX पर आज का भावडिजिटल बाजार में बवाल! वित्त समिति ने सरकार से मांगी कार्रवाई रिपोर्टकेंद्र से गेहूं का 140 प्रतिशत अधिक स्टॉक रखने का अनुरोधजयशंकर का बड़ा दावा: ग्लोबल साउथ को भूख, उर्वरक और ऊर्जा संकट से बचाने के लिए अब कदम उठाना जरूरीहर 10 में से 4 रूफटॉप सोलर आवेदन हुए खारिज, सिबिल स्कोर बना बड़ी वजहपीयूष गोयल का बड़ा दावा: अमेरिका के साथ ईंधन व्यापार बढ़ाकर भारत की ऊर्जा सुरक्षा मजबूत होगीशिप निर्माण और समुद्री इकोसिस्टम को नई रफ्तार, केंद्र ने शुरू की मेगा योजनामीशो-फ्लिपकार्ट पर त्योहारी बिक्री में तूफान! छोटे शहरों से 70% ऑर्डर, रिकॉर्ड ग्राहक संख्यारूस से कच्चे तेल का आयात सितंबर में बढ़ने की संभावना

मुंबई और आसपास के इलाकों में दही हांडी की धूम, गोविंदा पथकों पर इनामों की बौछार

दही हांडी उत्सव के लिए मुंबई में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 11 हजार से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है।

Last Updated- August 27, 2024 | 9:15 PM IST
Dahi Handi celebrated in Mumbai and surrounding areas, rewards showered on Govinda Pathaks मुंबई और आसपास के इलाकों में दही हांडी की धूम, गोविंदा पथकों पर इनामों की बौछार

मुंबई और आसपास के इलाकों में बारिश की फुहारों के साथ सुबह से दही हांडी की धूम रही। आवासीय सोसायटियों, सड़कों, चौराहों और सार्वजनिक मैदानों पर कई फूट ऊंचाई पर फूलों से सजी लटकती दही हांडी (मटकी) को गोविंदा पथक घूमकर उत्साह के साथ फोड़ा । लाखों रुपये के ईनामी मटकी गोविंदाओं को अपनी ओर आकर्षित की वहीं जन्माष्टमी और दही हांडी पर व्यापारियों ने भी करोड़ों रुपये का कारोबार किया।

मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र दही-हांडी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। दही-हांडी का त्योहार भाद्रपद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन यानी कि नवमी को मनाया जाता है। मुंबई, ठाणे, मीरा रोड़, भायंदर, कल्याण, नवी मुंबई और पनवेल में राजनेताओं द्वारा आयोजित दही हांडी कार्यक्रम में पुरस्कार की भारी राशि, मशहूर हस्तियों की मौजूदगी और मनोरंजन कार्यक्रमों के बीच बारिश की फुहारों ने दही हांडी उत्सव को और मजेदार कर दिया । शहर के हर नुक्कड़ और कोने में पारंपरिक ढोल की थाप तथा लोकप्रिय फिल्मी गीतों की धुनें उत्सव के उत्साह में उमंग भर दी।

गोविंदा पथकों पर इनामों की बौछार

मुंबई में दही हांडी के मौके पर अलग-अलग जगहों पर बड़े इनाम का ऐलान किया गया है। भाजपा जुड़े स्वामी प्रतिष्ठान के शिवाजी पाटिल ने दही हांडी कार्यक्रम के लिए कुल 50 लाख रुपए के इनाम रखा । ठाणे में कल्चर यूथ फाउंडेशन ने विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले गोविंदा समूह को 25 लाख रुपये का रखा। 9 मानव पिरामिड बनाने वाले समूह को 11 लाख रुपये मिलेंगे ।

ठाणे में शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक समर्थक संस्कृति प्रतिष्ठान दही हांडी में पहले 9 मानव पिरामिड बनाने वाली गोविंदा की टोली को 11 लाख रुपए का इनाम रखा । पूर्व शिवसेना विधायक रविंद्र पाठक ठाणे और मुंबई में दही हांडी कार्यक्रम के जीतने वाली टीम के लिए दौरान 11 और 21 लाख रुपए की इनामी राशि रखी थी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा ठाणे के टेम्बी नाका पर आयोजित दही हांडी कार्यक्रम में हर गोविंदा समूहों को 100,000 रुपये का इनाम दिया ।

जन्माष्टमी पर हुआ 25 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय मंत्री अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया आज देश भर में जन्माष्टमी का त्यौहार बेहद धूमधाम से मनाया गया और देश भर के मंदिरों में कहाँ सजावट हुई तो वहीं दूसरी ओर लोगों ने भी अपने घरों के मंदिरों एवं पूजा स्थलों को सुंदर तरीके से सजाया । कैट के मुताबिक देश भर में जन्माष्टमी के मौके पर लगभग 25 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार हुआ । खास तौर पर फूल, फल, मिठाई, भगवान की पोशाक, श्रृंगार का सामान, व्रत की मिठाइयां, दूध दही, माखन तथा ड्राई फ्रूट की बड़े पैमाने पर बिक्री हुई। जन्माष्टमी जैसे त्यौहार देश में सनातन अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा है जिससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है ।

महाराष्ट्र में दही हांडी पर करीब 3500 करोड़ का हुआ कारोबार

शंकर ठक्कर ने बताया महाराष्ट्र में दही हांडी यानी की गोविंदा का विशेष महत्व है हर नुक्कड़ गली में मटकी बांधी जाती है और उसे पर लाखों से लेकर करोड़ों रुपए तक के इनाम दिए जाते हैं। इन गोविंद टोलियों को हर साल अगले साल के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है यह भी एक बहुत बड़ा व्यापार का जरिया बनता है इन गोविंद पथको को टी-श र्ट, टोपिया, उनके आने-जाने के लिए ट्रक, टेंपो, मोटरसाइकिल जैसे वाहन भी उपलब्ध कराने होते हैं। और अन्य कई प्रकार की वस्तुएं की आवश्यकता होती है। कुल मिलाकर महाराष्ट्र में गोविंदा की बहुत ही धूम मचती है और करीब 3500 करोड़ का व्यापार होने की संभावना है।

मटकी फोड़ने में घायल हुए गोविंदा

दही हांडी उत्सव के तहत मानव पिरामिड बनाने में शामिल सैकड़ों गोविंदा घायल हुए । बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि इन घायल गोविंदाओं को बीएमसी संचालित और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मानव पिरामिड बनाने के प्रयास के दौरान पांच बजे तक कम से कम 41 गोविंदा घायल हो गए। इन घायल गोविंदाओं में से आठ को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और 26 का बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में उपचार किया जा रहा है, जबकि सात अन्य को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। अधिकारियों के मुताबिक मटकी फोड़ने की प्रतियोगिता रात के 10 बजे तक चलने वाली है। बारिश के कारण ज्यादा गोविंदाओं के घायल हो रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक 100 से ज्यादा गोविंदा घायल हो चुके हैं हालांकि अधिकारिक जानकारी कल प्राप्त होगी कि कुल कितने गोविंदा घायल हुए।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

दही हांडी उत्सव के लिए मुंबई में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 11 हजार से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है। सभी जोन के पुलिस उपायुक्त और क्षेत्रों के अतिरिक्त पुलिस आयुक्तों के अलावा पुलिस थानों से कांस्टेबल और निरीक्षक स्तर के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी और उसे लागू करने के लिए मौके पर मौजूद रहे।

First Published - August 27, 2024 | 9:08 PM IST

संबंधित पोस्ट