facebookmetapixel
डॉलर के मुकाबले रुपये में ऐतिहासिक गिरावट, पहली बार 90 के पार; ट्रेड डील ने बढ़ाई चिंताIPO के बाद Meesho किस दिशा में जाएगा? कंपनी के को-फाउंडर संजीव कुमार ने सब कुछ बतायाGold silver price today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगा; चेक करें आज के रेटआपका FATCA अपडेट है या नहीं? सिर्फ एक गलती से आपकी SIP पर लगा सकता है ब्रेक!निवेशकों के लिए गोल्डन मौका! Birlasoft और Glenmark में दिख रहे रिटर्न के संकेतभारत में होंगे 400 एयरपोर्ट! सरकार का मेगा प्लान, ₹1.25 लाख करोड़ के निवेश की तैयारी में अदाणी ग्रुपटैक्स रिटर्न से लेकर PAN तक: दिसंबर में ये 3 बड़ी डेडलाइन जानना जरूरी3 बड़े IPO दांव लगाने के लिए खुले, किसका GMP सबसे दमदार; निवेशकों के लिए कहां है कमाई का मौका?Small-cap stock: रिकॉर्ड डेट का ऐलान और शेयर चमक उठा! कंपनी ने दिया 250% डिविडेंडRBI MPC Meeting: क्या सस्ते होंगे लोन? RBI की आज से शुरू होगी 3 दिन की बैठक

Crop Insurance: किसानों के खाते में जमा होगी खरीफ सीजन 2023 के फसल बीमा की बाकी राशि, 1927 करोड़ रुपये का मिलेगा मुआवजा

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत एक रुपये में फसल बीमा देने वाला महाराष्ट्र एकमात्र राज्य है । राज्य में बीज पैटर्न के आधार पर फसल बीमा योजना लागू है।

Last Updated- October 03, 2024 | 2:45 PM IST
farmer

समग्र फसल योजना के तहत राज्य सरकार ने खरीफ सीजन 2023 में हुए अधिक नुकसान की भरपाई के लिए ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी को फसल बीमा राशि के आवंटन की मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी की वजह से नासिक -जलगांव सहित छह जिलों के किसानों को जल्द ही 1927 करोड़ रुपये का मुआवजा मिलेगा। पिछले साल के खरीफ सीजन के दौरान लगभग 1.71 करोड़ बीमा आवेदन दायर किए गए थे और विभिन्न प्रकार के नुकसान का सामना करने वाले किसानों को फसल बीमा के तहत 7621 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे।

खरीफ सीजन 2023 में 7621 करोड़ रुपये का फसल बीमा

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत एक रुपये में फसल बीमा देने वाला महाराष्ट्र एकमात्र राज्य है । राज्य में बीज पैटर्न के आधार पर फसल बीमा योजना लागू है। यानी जहां मुआवजा फसल बीमा प्रीमियम का 110 फीसदी से अधिक है, वहां बीमा कंपनी 110 फीसदी तक मुआवजा देती है और इससे अधिक मुआवजा राज्य सरकार देती है।

इस नियम के मुताबिक खरीफ सीजन 2023 के लिए स्वीकृत 7,621 करोड़ रुपये में से 5469 करोड़ रुपये बीमा कंपनी के माध्यम से किसानों के खातों में पहले ही जमा किए जा चुके हैं। शेष राशि में से 1927 करोड़ रुपये का मुआवजा बाकी था। सरकार ने इस स्वीकृत राशि के वितरण को मंजूरी दे दी है और इस संबंध में 30 सितंबर 2024 को शासनादेश जारी कर दिया गया है ।

छह जिलों के किसानों को होगा फायदा

कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने बताया कि इससे छह जिलों के किसानों को फायदा होगा । खरीफ सीजन 2023 के दौरान बरसात के कारण राज्य के छह जिलों में फसलों का नुकसान 110 फीसदी से अधिक हुआ था । 110 फीसदी तक की रकम बीमा कंपनी किसानों को दे चुकी थी जबकि अतिरिक्त राशि देना बाकी थी। नासिक जिला के किसानों को 656 करोड़, जलगांव 470 करोड़, अहमदनगर 713 करोड़, सोलापुर 2.66 करोड़, सतारा 27.73 करोड़ और चंद्रपुर 58.90 करोड़ रुपये मिलेगा।

चालू खरीफ सीजन 2024 में तीन फीसदी आवेदन कम

महाराष्ट्र में चालू खरीफ सीजन में पिछले खरीफ सीजन की अपेक्षा कम किसानों ने अपने फसल का बीमा कराया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ सीजन 2024 के लिए फसल बीमा भुगतान की समय सीमा 31 जुलाई को समाप्त हो गई है। राज्य में 31 जुलाई तक कुल एक करोड़ 65 लाख 70 हजार 437 किसानों ने फसल बीमा के लिए आवेदन किया है। जो कि पिछले खरीफ सीजन के अपेक्षा करीब 3 फीसदी कम है। फसल बीमा योजना के माध्यम से कुल एक करोड़ 10 लाख 55 हजार हेक्टेयर क्षेत्र का बीमा किया गया है। हालांकि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा किसानों ने फसल बीमा कराया है।

First Published - October 2, 2024 | 7:27 PM IST

संबंधित पोस्ट