facebookmetapixel
ईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानी

CREDAI-MCHI Expo: महिलाओं के लिए घर खरीदने पर 2 लाख तक की अतिरिक्त छूट, 500 से अधिक प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन

CREDAI-MCHI Expo: यह विशेष पेशकश पहली बार घर खरीदने वाली महिलाओं के लिए हैं। यह केवल पिंक संडे पर की बुक किए गए घर के लिए मान्य है।

Last Updated- January 14, 2025 | 8:28 PM IST
Hous rent

CREDAI-MCHI Expo: बेहतरीन मांग ने रियल एस्टेट उद्योग की चमक बढ़ा दी है। ग्राहकों की चाहत को मांग में बदलने के लिए भवन निर्माताओं की तरफ से लुभावने ऑफर तैयार किये गए हैं। रियल एस्टेट कंपनियों के निकाय क्रेडाई-एमसीएचआई (CREDAI-MCHI) मकान खरीदने वाली महिलाओं को दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त छूट देगा। वहीं भवन निर्माताओं की तरफ से पांच लाख से 18 लाख रुपये तक की छूट देने की योजना तैयार की है।

मुंबई महानगरीय क्षेत्र (MMR) में चल रही विभिन्न रियल एस्टेट परियोजनाओं को एक छत के नीचे लाने के लिए CREDAI-MCHI (कनफेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया-महाराष्ट्र चेंबर ऑफ हाउसिंग इंडस्ट्री) मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 32वीं संपत्ति और आवास वित्त प्रदर्शनी आयोजित कर रहा है। यह प्रदर्शनी 17 से 19 जनवरी को आयोजित की गई है। प्रदर्शनी में 100 से अधिक कंपनियां शामिल होंगी। ये कंपनियां 5,000 से अधिक स्थानों पर 500 से अधिक परियोजनाओं का प्रदर्शन करेंगी। ये कंपनियां हर जरूरत और बजट को ध्यान में रखकर आवास विकल्पों की एक श्रृंखला पेश करेंगी। इसके अतिरिक्त, घरेलू वित्तपोषण समाधान की सुविधा के लिए 25 से अधिक वित्तीय संस्थान मौजूद रहेंगे। यहां 14 लाख से लेकर 10 करोड़ तक के फ्लैट देखने को मिल जाएंगे।

रियल एस्टेट कंपनियों के निकाय CREDAI-MCHI मकान खरीदने वाली महिलाओं को दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त छूट देगा। क्रेडाई राष्ट्रीय के अध्यक्ष बोमन ईरानी ने कहा कि प्रदर्शनी हमारे उद्योग की नवीन और समावेशी भावना का उदाहरण है। पहली बार, 19 जनवरी को प्रदर्शनी में पिंक संडे का आयोजन किया जाएगा। यह महिलाओं को अपने नाम पर घर खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने की एक पहल है।

CREDAI-MCHI महिला आवास योजना के तहत, महिला घर खरीदारों को दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त छूट देगा। यह छूट संबंधित कंपनियों द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के अलावा है। यह विशेष पेशकश पहली बार घर खरीदने वाली महिलाओं के लिए हैं। यह केवल पिंक संडे पर की बुक किए गए घर के लिए मान्य है।

CREDAI-MCHI के सचिव एवं अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया लिमिटेड के निदेशक धवल अजमेरा ने कहा कि प्रदर्शनी में घर खरीदने वालों को विशेष लाभ भी मिलेंगे। इसमें स्टाम्प ड्यूटी और जीएसटी समेत कुल 18 लाख रुपये तक की छूट शामिल है। प्रदर्शनी में घर बुक कराने वाले को तुरंत पांच लाख रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा आसान भुगतान योजना, जीरो क्लब चार्जस आईफोन, दोपहिया वाहन, मारुति एर्टिगा जैसे उपहार भी रखे गए हैं। एक्सपो में पहली बार क्विंक रियल एस्टेट मॉल होगा जो घर खरीदने की प्रक्रिया को सरल बनाने की एक अभिनव पहल है। यहां घर बुक कराने वालों को 10 मिनट के अंदर ऋण स्वीकृति मिलेगी।

Also read: मुंबईकरों के लिए सफर होगा महंगा, ऑटो-टैक्सी और बसों के किराए में इतने रुपये की बढ़ोतरी की आशंका!

तीन दिवसीय प्रदर्शनी का अंतिम दिन महिलाओं के लिए तैयार किया गया है जिसे पिंक संडे नाम दिया गया। जो CREDAI-MCHI स्त्री आवास योजना के तहत महिलाओं को अपने नाम घर खरीदने और उन्हें सशक्त बनाने की एक पहल है। इस दिन CREDAI-MCHI घर खरीदने वाली महिलाओं को 2 लाख रुपये की अतिरिक्त छूट देगा जो बिल्डरों की तरफ से दी जाने वाली अन्य सुविधाओं के अलावा होगी। संगठन मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में 2,100 से अधिक रियल एस्टेट कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है।

इस संपत्ति प्रदर्शनी मे डीजीएस टाउनशिप, अदाणी रियल्टी, अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा, कल्पतरु लिमिटेड, एमआईसीएल ग्रुप, रुस्तमजी, रोमेल ग्रुप, प्रेस्टीज ग्रुप, ए2ओ रियल्टी, पुरावनकारा लिमिटेड, रेमंड रियल्टी, सहित 100 से ज्यादा रियल एस्टेट कंपनियों के 500 से अधिक प्रोजेक्ट शामिल है। इनके साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, साउथ इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, बंधन बैंक, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, टाटा कैपिटल, गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस, आदित्य बिरला कैपिटल और बजाज फाइनेंस जैसे 25 से अधिक वित्तीय संस्थान मौजूद रहने वाले हैं।

First Published - January 14, 2025 | 8:28 PM IST

संबंधित पोस्ट