facebookmetapixel
सोने और चांदी में निवेश करने से पहले जान लें कि ETF पर कैसे लगता है टैक्सMarket This Week: विदेशी निवेशकों की वापसी, 3 महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त; निवेशकों ने वेल्थ ₹3.5 लाख करोड़ बढ़ीस्टॉक या MF में नहीं लगाना पैसा! AIF है नया विकल्प, कैसे शुरू कर सकते हैं निवेशइ​क्विटी MF में लगातार दूसरे महीने गिरावट, सितंबर में ₹30,421 करोड़ आया निवेश; Gold ETF में करीब 4 गुना बढ़ा इनफ्लोमुकेश अंबानी की RIL के Q2 नतीजे जल्द! जानिए तारीख और समय2025 में रियल एस्टेट को बड़ा बूस्ट, विदेशी और घरेलू निवेशकों ने लगाए ₹75,000 करोड़Canara HSBC Life IPO: ₹2516 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹100-₹106; अप्लाई करने से पहले चेक करें डिटेल्सNobel Peace Prize 2025: ट्रंप की उम्मीदें खत्म, वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिला शांति का नोबेलTata Capital IPO का अलॉटमेंट हुआ फाइनल; जानिए ग्रे मार्केट से क्या संकेत मिल रहे हैंTCS अगले 3 साल में यूके में देगी 5,000 नए जॉब, लंदन में लॉन्च किया AI एक्सपीरियंस जोन

लंबित भवनों के लिए CIDCO ने शुरु की नई अभय योजना

सिडको की नई अभय योजना के अनुसार, इमारतों को अतिरिक्त राशि की वसूली के बिना अधिभोग प्रमाण पत्र, लीज एग्रीमेंट, इमारतों का अभिहस्तांतरण दिया जाएगा।

Last Updated- January 31, 2024 | 8:20 PM IST
CIDCO launches new Abhay scheme for pending buildings लंबित भवनों के लिए CIDCO ने शुरु की नई अभय योजना
CIDCO

तीसरी मुंबई के रुप में तेजी से विकसित हो रही नवी मुंबई के विकास पर सरकार को पूरा ध्यान है। इस इलाके में कई बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं लेकिन पिछले कई सालों से इस क्षेत्र की सैकड़ों आवासीय परियोजनाएं अटकी पड़ी हुई है। इन परियोजनाओं में घर खरीदने वाले और उनको विकसित करने वाले भवन निर्माता दोनों परेशान है।

अटकी पड़ी परियोजनाओं दोबारा शुरु करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने एक नई अभय योजना की घोषणा की जिसके तहत अधिभोग प्रमाण पत्र (Occupancy Certificates) जारी करने के लिए खास छूट जाएगी।

सिडको की नई अभय योजना के अनुसार, इमारतों को अतिरिक्त राशि की वसूली के बिना अधिभोग प्रमाण पत्र, लीज एग्रीमेंट, इमारतों का अभिहस्तांतरण दिया जाएगा। यह अभय योजना 31 मार्च 2014 तक लागू रहेगी।

साथ ही अभय योजना के मुताबिक अब से अतिरिक्त राशि की वसूली अधिभोग प्रमाणपत्र, लीज एग्रीमेंट/इमारतों का अभिहस्तांतरण से नहीं जुड़ी होगी, बल्कि इस राशि की वसूली अलग से की जाएगी। इससे पहले नवी मुंबई क्षेत्र में सिडको के तहत अतिरिक्त राशि की वसूली के अलावा कोई अधिभोग प्रमाण पत्र/लीज एग्रीमेंट/इमारतों का अभिहस्तांतरण जारी नहीं किया गया था।

नवी मुंबई क्षेत्र में सिडको के तहत अतिरिक्त राशि की वसूली के लिए लंबित इमारतों को अधिभोग प्रमाण पत्र (O.C)लीज एग्रीमेंट, अभिहस्तांतरण करने का निर्देश मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिया है।

सिडको ने एक नई अभय योजना की घोषणा की है । इससे आम नागरिकों की प्रलंबित समस्याओं को बिना आर्थिक बोझ वहन किये हल करने के लिए यह निर्णय लिया गया है । इससे कई आम फ्लैट धारकों को सीधा फायदा होगा। इसी तरह, भूखंड विकास के लिए अधिमूल्य पर छूट देने से भी रुके हुए प्रोजेक्ट को शुरु करने में मदद मिलेगी।

अभय योजना के तहत जो बिल्डर निर्धारित अवधि के भीतर भूखंड विकसित करने में असमर्थ हुए हैं, सरकार ने उन डेवलपर्स को 31 मार्च 2024 तक देय अतिरिक्त लीज शुल्क की राशि में 40 फीसदी की छूट देने का भी निर्णय लिया है । इसके अलावा सरकार ने अतिरिक्त कीमत कम करने का भी रणनीतिक फैसला लिया है।

सरकार ने उन सभी इमारतों को नियमित करने की नीति की भी योजना बनाई है जहां छोटे बंगलों और रो हाउस प्लॉटों पर एक से अधिक फ्लैट बने हैं।

नवी मुंबई में सैकड़ों प्रॉजेक्ट हैं, जो वर्षों से अटके पड़े हैं। प्रॉजेक्ट के नाम पर कई बिल्डरों ने लोगों के घर खाली करवा लिए हैं। जमीन खाली करवाने के कई वर्ष बीत जाने के बाद भी वहां पर अब तक प्रॉजेक्ट पर काम ही शुरू नहीं हो पाया है। हजारों लोगों को बेघर करने के बाद बहुत से बिल्डरों ने उन्हें किराया देना भी बंद कर दिया है। सरकार इन्ही इन अधूरे प्रॉजेक्ट को पूरा करने के लिए नई योजना लेकर आई है।

First Published - January 31, 2024 | 8:20 PM IST

संबंधित पोस्ट