facebookmetapixel
3 बड़े IPO दांव लगाने के लिए खुले, किसका GMP सबसे दमदार; निवेशकों के लिए कहां है कमाई का मौका?Small-cap stock: रिकॉर्ड डेट का ऐलान और शेयर चमक उठा! कंपनी ने दिया 250% डिविडेंडRBI MPC Meeting: क्या सस्ते होंगे लोन? RBI की आज से शुरू होगी 3 दिन की बैठकStock Market Today: आरबीआई की बैठक आज से शुरू, बुधवार को कैसा रहेगा बाजार का मिजाज ?Stocks To Watch Today: ट्रेडर्स अलर्ट! Adani से LIC तक, आज ये 10 बड़े स्टॉक्स बना सकते हैं बाजार का मूडअमर सुब्रमण्य बने Apple AI के वाइस प्रेसिडेंट, जॉन जियानएं​ड्रिया की लेंगे जगहमारुति सुजूकी ने देशभर में 2,000 से अधिक ईवी चार्जिंग पॉइंट स्थापित कर इलेक्ट्रिक वाहन नेटवर्क किया मजबूतNLCAT ने व्हाट्सऐप और मेटा के डेटा-शेयरिंग मामले में स्पष्टीकरण याचिका पर सुनवाई पूरी कीरुपया 90 के करीब पहुंचा: RBI की दखल से मामूली सुधार, एशिया में सबसे कमजोर मुद्रा बनासुप्रीम कोर्ट फरवरी में करेगा RIL और उसके साझेदारों के कृष्णा-गोदावरी D6 गैस विवाद पर अंतिम सुनवाई

लंबित भवनों के लिए CIDCO ने शुरु की नई अभय योजना

सिडको की नई अभय योजना के अनुसार, इमारतों को अतिरिक्त राशि की वसूली के बिना अधिभोग प्रमाण पत्र, लीज एग्रीमेंट, इमारतों का अभिहस्तांतरण दिया जाएगा।

Last Updated- January 31, 2024 | 8:20 PM IST
CIDCO launches new Abhay scheme for pending buildings लंबित भवनों के लिए CIDCO ने शुरु की नई अभय योजना
CIDCO

तीसरी मुंबई के रुप में तेजी से विकसित हो रही नवी मुंबई के विकास पर सरकार को पूरा ध्यान है। इस इलाके में कई बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं लेकिन पिछले कई सालों से इस क्षेत्र की सैकड़ों आवासीय परियोजनाएं अटकी पड़ी हुई है। इन परियोजनाओं में घर खरीदने वाले और उनको विकसित करने वाले भवन निर्माता दोनों परेशान है।

अटकी पड़ी परियोजनाओं दोबारा शुरु करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने एक नई अभय योजना की घोषणा की जिसके तहत अधिभोग प्रमाण पत्र (Occupancy Certificates) जारी करने के लिए खास छूट जाएगी।

सिडको की नई अभय योजना के अनुसार, इमारतों को अतिरिक्त राशि की वसूली के बिना अधिभोग प्रमाण पत्र, लीज एग्रीमेंट, इमारतों का अभिहस्तांतरण दिया जाएगा। यह अभय योजना 31 मार्च 2014 तक लागू रहेगी।

साथ ही अभय योजना के मुताबिक अब से अतिरिक्त राशि की वसूली अधिभोग प्रमाणपत्र, लीज एग्रीमेंट/इमारतों का अभिहस्तांतरण से नहीं जुड़ी होगी, बल्कि इस राशि की वसूली अलग से की जाएगी। इससे पहले नवी मुंबई क्षेत्र में सिडको के तहत अतिरिक्त राशि की वसूली के अलावा कोई अधिभोग प्रमाण पत्र/लीज एग्रीमेंट/इमारतों का अभिहस्तांतरण जारी नहीं किया गया था।

नवी मुंबई क्षेत्र में सिडको के तहत अतिरिक्त राशि की वसूली के लिए लंबित इमारतों को अधिभोग प्रमाण पत्र (O.C)लीज एग्रीमेंट, अभिहस्तांतरण करने का निर्देश मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिया है।

सिडको ने एक नई अभय योजना की घोषणा की है । इससे आम नागरिकों की प्रलंबित समस्याओं को बिना आर्थिक बोझ वहन किये हल करने के लिए यह निर्णय लिया गया है । इससे कई आम फ्लैट धारकों को सीधा फायदा होगा। इसी तरह, भूखंड विकास के लिए अधिमूल्य पर छूट देने से भी रुके हुए प्रोजेक्ट को शुरु करने में मदद मिलेगी।

अभय योजना के तहत जो बिल्डर निर्धारित अवधि के भीतर भूखंड विकसित करने में असमर्थ हुए हैं, सरकार ने उन डेवलपर्स को 31 मार्च 2024 तक देय अतिरिक्त लीज शुल्क की राशि में 40 फीसदी की छूट देने का भी निर्णय लिया है । इसके अलावा सरकार ने अतिरिक्त कीमत कम करने का भी रणनीतिक फैसला लिया है।

सरकार ने उन सभी इमारतों को नियमित करने की नीति की भी योजना बनाई है जहां छोटे बंगलों और रो हाउस प्लॉटों पर एक से अधिक फ्लैट बने हैं।

नवी मुंबई में सैकड़ों प्रॉजेक्ट हैं, जो वर्षों से अटके पड़े हैं। प्रॉजेक्ट के नाम पर कई बिल्डरों ने लोगों के घर खाली करवा लिए हैं। जमीन खाली करवाने के कई वर्ष बीत जाने के बाद भी वहां पर अब तक प्रॉजेक्ट पर काम ही शुरू नहीं हो पाया है। हजारों लोगों को बेघर करने के बाद बहुत से बिल्डरों ने उन्हें किराया देना भी बंद कर दिया है। सरकार इन्ही इन अधूरे प्रॉजेक्ट को पूरा करने के लिए नई योजना लेकर आई है।

First Published - January 31, 2024 | 8:20 PM IST

संबंधित पोस्ट