मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में आयोजित छठे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में प्रदेश सरकार को कुल मिलाकर लगभग 32,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इस निवेश से क्षेत्र में 40,000 से अधिक रोजगार तैयार होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री के साथ वन-टु-वन चर्चा के बाददेश के 11 औद्योगिक समूहों ने 13,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव दिए जबकि 18,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मोहासा-बाबई औद्योगिक क्षेत्र में बन रहे सोलर एनर्जी पार्क के लिए मिले।
सर्वाधिक 5,000 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव विश्वराज ग्रुप की ओर से मिला। ट्राइडेंट लिमिटेड ने 3,800 करोड़ रुपये, सागर सीमेंट ने 1,750 करोड़ रुपये और वर्धमान समूह ने 1,018 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा।
884 एकड़ का सोलर पार्क
मोहासा-बाबई में रिन्यूएबल एनर्जी उपकरणों के निर्माण के लिए सोलर पार्क विकसित किया जा रहा है। कॉन्क्लेव के दौरान 884 एकड़ क्षेत्र में विकसित हो रहे इस पार्क के लिए 22 कंपनियों को जमीन आवंटित की गई। अधिकारियों के मुताबिक अकेले इस पार्क से ही 24,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि पिछले कुछ समय में मोहासा-बाबई सोलर एनर्जी पार्क की जमीन 227 एकड़ से बढ़ाकर 884 एकड़ कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोहासा-बाबाई औद्योगिक क्षेत्र नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में एक नया मुकाम स्थापित करने वाला है। उन्होंने कहा कि सोहागपुर, इटारसी, सिवनी मालवा, पिपरिया और पचमढ़ी के युवाओं को यहां रोजगार के अवसर मिलेंगे और रोजगार के लिए बाहर जाने पर रोक लगेगी।
नई इकाइयों का लोकार्पण
कार्यक्रम के दौरान ही मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों में औद्योगिक इकाइयों का वर्चुअल लोकार्पण भी किया। उन्होंने रायसेन जिले के मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एलेस्को सर्जिफार्मा की नई इकाई का भी लोकार्पण किया। सर्जिकल ग्लव्स बनाने वाली इस इकाई में 25 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है और इससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर तैयार हुए हैं।
प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा इतने कम समय में 884 एकड़ के मोहासा-बाबई औद्योगिक पार्क को मंजूर किए जाने के बाद इस क्षेत्र को एक नई पहचान मिलेगी और यहां तेजी से औद्योगिक विकास होगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में एक मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क बनाने की योजना है जो इसे एक आदर्श औद्योगिक पार्क बना देगा।
आरआईसी में मुख्यमंत्री यादव ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की कई कंपनियों को भूमि आवंटन पत्र सौंपे। इनमें ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, लैंड्स मिल ग्रीन इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड, लैंड्स मिल रिन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड, इंसोलेशन ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, सनकॉइन सोलर फोटोवॉल्टिक्स लिमिटेड आदि शामिल हैं।