गत दिसंबर में इंदौर स्थित मित्तल कॉर्प का अधिग्रहण करने के बाद देश की शीर्ष इंटीग्रेटेड मेटल उत्पादक कंपनियों में शामिल श्याम मेटैलिक्स ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाजार में प्रवेश की घोषणा की है। कोलकाता मुख्यालय वाली यह कंपनी पश्चिम बंगाल और ओडिशा स्थित अपने दो प्लांटों के साथ पहले ही देश के बड़े इलाके में अपने उत्पाद पहुंचा रही है।
लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत में NCLT के जरिये संकटग्रस्त मित्तल कॉर्प का अधिग्रहण किए जाने के बाद से ही यह माना जा रहा था कि कंपनी मध्य भारत में मजबूती से प्रवेश करने की योजना बना रही है।
BSE और NSE में लिस्टेड श्याम मेटैलिक्स के सेल्स और मार्केटिंग विभाग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनीश मिश्रा ने बुधवार को भोपाल में कहा, ‘कंपनी TMT सरिया और फेराएलॉय समेत देश में आयरन ओर से धातु बनाने वाली शीर्ष इंटीग्रेटेड कंपनियों में शामिल है।’
Also read: चीन से सप्लाई चेन हटने से भारत को होगा सबसे ज्यादा फायदा
उन्होंने कहा कि देश की मौजूदा सालाना स्टील उत्पादन क्षमता करीब 15 करोड़ टन है जिसमें कंपनी का योगदान 1.2 करोड़ टन है। कंपनी का इरादा अगले कुछ वर्षों में इसे बढ़ाकर 10 फीसदी से अधिक करने का है।
मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में राजमार्ग निर्माण, सीएम राइज स्कूलों समेत लोक निर्माण विभाग के तेज गति से चल रहे कामों को देखते हुए कंपनी अच्छे कारोबार की उम्मीद कर रही है।