मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़

MP Global Investors Summit: अदाणी ग्रुप करेगा मध्य प्रदेश में 1.10 लाख करोड़ रुपये का निवेश

पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश कुशल कर्मियों से भरा हुआ है जहां उद्योग तेजी से फलफूल रहे हैं और यह उद्यमियों का पसंदीदा राज्य बनता जा रहा है।

Published by
संदीप कुमार   
संजीब मुखर्जी   
Last Updated- February 24, 2025 | 2:48 PM IST

MP Global Investors Summit: अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने सोमवार को मध्य प्रदेश में पंप स्टोरेज, सीमेंट, खनन, स्मार्ट मीटर और थर्मल ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में 1,10,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना की घोषणा की। इस कदम से 2030 तक प्रदेश में 1,20,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।

भोपाल में ‘एमपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025’ में बोलते हुए, अदाणी ने कहा कि अदाणी समूह एक ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी, एक हवाई अड्डा परियोजना और एक कोयला-गैसीकरण परियोजना के लिए राज्य सरकार के साथ बातचीत कर रहा है, जिसमें 1,00,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश शामिल होगा।

Also read: PM Kisan Samman Nidhi Yojana: 24 फरवरी को खाते में आएगी 19वीं किस्त, लिस्ट में नाम है या नहीं? ऐसे करें चेक

मध्य प्रदेश बनता जा रहा उद्यमियों का पसंदीदा राज्य- पीएम मोदी

इससे पहले समिट का औपचारिक उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मध्य प्रदेश की भौगोलिक विशिष्टता उसे खास बनती है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश देश की ईवी क्रांति में अग्रणी है। यह निवेशकों के लिए संभावनाओं से भरा हुआ है।’

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश कुशल कर्मियों से भरा हुआ है जहां उद्योग तेजी से फलफूल रहे हैं और यह उद्यमियों का पसंदीदा राज्य बनता जा रहा है।

इस दो दिवसीय आयोजन में मुख्यमंत्री विभिन्न उद्योगपतियों से अलग अलग बात करेंगे। कार्यक्रम में शामिल प्रमुख उद्योगपतियों में अदाणी समूह के गौतम अदाणी, गोदरेज समूह के नादिर गोदरेज और पतंजलि के बालकृष्ण और अवादा समूह के पुनीत मित्तल आदि शामिल हैं।

First Published : February 24, 2025 | 2:43 PM IST