भारत

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: 24 फरवरी को खाते में आएगी 19वीं किस्त, लिस्ट में नाम है या नहीं? ऐसे करें चेक

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो तीन समान किस्तों में वितरित होती है।

Published by
अंशु   
Last Updated- February 24, 2025 | 10:15 AM IST

PM-KISAN 19th Installment date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत पात्र किसानों के बैंक अकाउंट में 19वीं किस्त आज यानी 24 फरवरी को आ जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भागलपुर से किसान सम्मान निधि योजना के करीब 10 करोड़ लाभार्थियों को लगभग 23,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। इस योजना के तहत किसानों के खातों में 2 हजार रुपये जमा किए जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली बार 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र के वाशिम से इस योजना की 18वीं किस्त जारी की थी। उस समय उन्होंने 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 20,000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की थी।

क्या है PM Kisan Samman Nidhi योजना?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो तीन समान किस्तों में वितरित होती है। 24 फरवरी 2019 को शुरू हुई यह योजना लाखों किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण आर्थिक सहायता साबित हुई है।

19वीं किस्त प्राप्त करने के लिए किसानों को 31 दिसंबर से पहले फार्मर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य था। निर्धारित समय सीमा तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले किसानों को यह किस्त नहीं मिलेगी।

Also read: IRDAI का फरवरी अंत के लिए कंपनियों को निर्देश- बीमा सुगम में डालें 300 करोड़ रुपये

बेनिफिशियरी लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, ऐसे करें चेक

1. पीएम किसान की (PM Kisan official website) ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाए।

2. Beneficiary list नाम से आ रही टैब पर क्लिक करें। यह टैब आपको पेज के सीधे हाथ पर कोने में दिखेगा।

3. वेबसाइट के पेज पर नीचे जाए और विवरण चुनें जैसे राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का सेलेक्शन करें।

4. अंत में Get report के टैब पर क्लिक करें।

–इसके बाद आप लाभार्थी किसानों की सूची में है या नहीं इसकी जानकारी आपके स्क्रीन पर आ जायेगी।

First Published : February 24, 2025 | 6:40 AM IST