रतलाम में शुक्रवार को आयोजित रीजनल इंडस्ट्री, स्किल ऐंड, एंप्लॉयमेंट (राइज) कॉन्क्लेव में प्रदेश को 30,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव हासिल हुए हैं जिनसे करीब 35,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
कॉन्क्लेव में मिले प्रमुख निवेश प्रस्तावों में रसायन के क्षेत्र में काम करने वाली अग्रणी कंपनी एसआरएफ ने रतलाम में 9,200 करोड़ रुपये का निवेश करने की बात कही जिससे 7,000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। समूह के सीईओ प्रशांत मेहरा ने कहा, “मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में उद्योग को लेकर अनुकूल माहौल बना है। हमारी कंपनी को हर कदम पर प्रदेश सरकार का समर्थन मिला है। हम आने वाले समय में यहां करीब साढ़े नौ हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। हम रतलाम में भी आर्थिक गतिविधियों को आगे बढ़ाएंगे।”
Also read: अरुणाचल प्रदेश से 252 मेगावॉट बिजली खरीदेगा मध्य प्रदेश, NHPC से हुआ बड़ा समझौता
अन्य प्रमुख निवेश प्रस्तावों की बात करें तो जैक्सन समूह ने प्रदेश में 6,000 करोड़ रुपये, ओरियाना पॉवर ने 5,000 करोड़ रुपये, ओसवाल समूह ने 5,000 करोड़ रुपये और शक्तिपंप ने 1,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की बात कही।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ‘रतलाम की सेव (नमकीन), साड़ियां और सोना तो मशहूर था ही अब रतलाम को स्किल, स्केल और स्टार्टअप्स के लिए भी जाना जाएगा।‘ मुख्यमंत्री ने एसआरएफ के सीईओ प्रशांत मेहरा, जैक्सन समूह के एमडी संदीप गुप्ता, शक्ति पंप्स के एमडी दिनेश पाटीदार, ओरियाना पॉवर के कार्यकारी वाइस प्रेसिडेंट ओंकार पांडेय और बीबा फैशन के एमडी सिद्धार्थ बिंद्रा समेत अनेक उद्योगपतियों के साथ वन टु वन चर्चा की।