मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़

MP में 16 बच्चों की मौत के बाद एक्शन में सरकार! CM मोहन यादव बोले: दोषियों को नहीं बख्शेंगे

सरकार ने छिंदवाड़ा के ड्रग इंस्पेक्टर गौरव शर्मा, जबलपुर के ड्रग इंस्पेक्टर शरद कुमार जैन और खाद्य एवं औषधि प्रशासन के डिप्टी डायरेक्टर शोभित कोष्टा को निलंबित कर दिया है

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 06, 2025 | 8:41 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप के कारण बच्चों की मौत के मामलों में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश सरकार ने छिंदवाड़ा के ड्रग इंस्पेक्टर गौरव शर्मा, जबलपुर के ड्रग इंस्पेक्टर शरद कुमार जैन और खाद्य एवं औषधि प्रशासन के डिप्टी डायरेक्टर शोभित कोष्टा को निलंबित कर दिया है जबकि प्रदेश के ड्रग कंट्रोल दिनेश मौर्या का स्थानांतरण कर दिया गया है।

छिंदवाड़ा में पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद यादव ने कहा कि किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जिस कंपनी से ये बनकर आया है, तमिलनाडु सरकार ने उस कंपनी पर भी कठोर कार्रवाई करने को कहा है। तमिलनाडु में फैक्ट्री में जहां सिरप बन रहा था, वह तरीका ही अमानक था। वहां की सरकार ने मामले को संज्ञान में लिया है।

Also Read: कफ सिरप से बच्चों की मौतें: राजस्थान और मध्य प्रदेश में जांच तेज

इससे पहले मुख्यमंत्री ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने और दुकानों में मौजूद स्टॉक को जब्त करने के आदेश दिए थे। छिंदवाड़ा और आसपास के जिलों में इस सिरप को बरामद करने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।

इससे पहले छिंदवाड़ा जिले के परासिया में 14 बच्चों और बैतूल में दो बच्चों की मौत के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उक्त सिरप लिखने वाले डॉ. प्रवीण सोनी और तमिलनाडु की श्रेसन फार्मास्युटिकल कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। डॉ. सोनी को गिरफ्तार कर लिया था और उनके मेडिकल स्टोर का ड्रग लाइसेंस भी तत्काल रद्द कर दिया गया था। उल्लेखनीय है कि जांच में कफ सिरप कोल्ड्रिफ में 46.2 फीसदी डाइएथिलीन ग्लाइकोल (डीईजी) होने की पुष्टि हुई है, जिसे बच्चों की मौत का कारण माना जा रहा है।

बैतूल में जिन दो बच्चों की मौत हुई है उनके परिजन का कहना है कि उन्होंने भी डॉ. प्रवीण सोनी से इलाज कराया था, जिसके बाद बच्चों की हालत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई।

First Published : October 6, 2025 | 7:39 PM IST