facebookmetapixel
India’s Retail Inflation: अगस्त में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 2.07% पर, खाने-पीने की कीमतों में तेजी से बढ़ा दबावBank vs Fintech: कहां मिलेगा सस्ता और आसान क्विक लोन? समझें पूरा नफा-नुकसानचीनी कर्मचारियों की वापसी के बावजूद भारत में Foxconn के कामकाज पर नहीं होगा बड़ा असरGST कट के बाद दौड़ेगा ये लॉजि​स्टिक स्टॉक! मोतीलाल ओसवाल ने 29% अपसाइड के लिए दी BUY की सलाह₹30,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Realty Stock पर निवेशक टूट पड़े, 4.5% उछला शेयरG-7 पर ट्रंप बना रहे दबाव, रूसी तेल खरीद को लेकर भारत-चीन पर लगाए ज्यादा टैरिफ10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की रायसी पी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथSBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भाव

Loksabha Election 2024: अमेठी पर पार्टी का निर्णय सर्वोपरि: राहुल गांधी

राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से एक बार फिर लोक सभा चुनाव लड़ रहे हैं। उनके अमेठी से चुनाव लड़ने को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

Last Updated- April 17, 2024 | 10:42 PM IST
Party's decision on Amethi is paramount: Rahul Gandhi

Loksabha Election 2024: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच बुधवार को कहा कि यह फैसला पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में होगा और पार्टी का जो भी आदेश होगा, वह उसे मानेंगे।

राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से एक बार फिर लोक सभा चुनाव लड़ रहे हैं। उनके अमेठी से चुनाव लड़ने को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कांग्रेस ने फिलहाल अमेठी और रायबरेली से अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं।

गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में जब राहुल गांधी से अमेठी से चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी में सीईसी की बैठक में ये फैसले होते हैं। मुझे जो भी आदेश मिलेगा, मैं वह करूंगा।’ राहुल गांधी 2004 से 2019 तक अमेठी से लोक सभा सदस्य थे। वर्ष 2019 के लोक सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

राहुल गांधी ने लोक सभा चुनाव को दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई करार दिया। उन्होंने कहा कि एक तरफ ‘इंडिया’ समूह संविधान के लिए लड़ रहा है वहीं दूसरी ओर भाजपा संविधान और लोकतंत्र को समाप्त करना चाहती है। कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने चुनाव के लिए अपनी पार्टी के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए कहा कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आता है, तो यह आम नागरिकों, किसानों, मजदूरों और व्यापारियों की सरकार होगी।

राहुल गांधी ने अब खत्म हो चुकी चुनावी बॉन्ड योजना को दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा जबरन वसूली घोटाला करार दिया और आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ‘हफ्ता बाजी’ चलाती है। राहुल गांधी ने लोगों से कहा कि वे चुनावी बॉन्ड पर प्रधानमंत्री मोदी का साक्षात्कार गूगल पर देखें कि उनके हाथ कैसे कांप रहे थे।

उन्होंने कहा कि आमतौर पर छोटे-मोटे गुंडे हफ्ता वसूली का काम करते हैं। वे धमकाते हैं और पैसे वसूलते हैं। चुनावी बॉन्ड दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा जबरन वसूली घोटाला है।

First Published - April 17, 2024 | 10:42 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट