facebookmetapixel
भारत के नए उप राष्ट्रपति होंगे सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को हरायासेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरें

Lok Sabha Election 2024: खत्म हुआ सस्पेंस… आ गई कांग्रेस की लिस्ट, रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से चुनाव लड़ेंगे केएल शर्मा

इन दोनों सीट पर सात चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत 20 मई को मतदान होगा, जिसके लिए नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन शुक्रवार यानी आज है।

Last Updated- May 03, 2024 | 9:48 AM IST
खत्म हुआ इंतजार… आ गई कांग्रेस की लिस्ट, रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से चुनाव लड़ेंगे केएल शर्मा, The wait is over... Congress's list has arrived, Rahul Gandhi will contest from Rae Bareli and KL Sharma will contest from Amethi

Rahul Gandhi to contest LS polls from Rae Bareli: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कांग्रेस ने नामांकन के अंतिम वक्त पर अपनी पारंपरिक सीट अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है।

राहुल गांधी अब तक अमेठी से चुनाव लड़ते हैं। लेकिन इस बार पार्टी ने उनकी सीट बदल दी है। लोक सभा चुनाव में इस बार राहुल गांधी रायबरेली सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस सीट से राहुल की मां सोनिया गांधी ने पिछले लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी।

पहली बार अमेठी से गैर गांधी परिवार से कोई उम्मीदवार

कांग्रेस ने अपनी पारंपरिक सीट अमेठी से पहली बार कोई गैर-गांधी परिवार से  उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने एक बयान में बताया कि गांधी परिवार के करीबी माने जाने किशोरी लाल शर्मा को अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है। शर्मा वह प्रमुख व्यक्ति हैं, जिन्होंने गांधी परिवार की गैर-मौजूदगी में दोनों प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों का काम-काज संभाला। शर्मा पहली बार चुनावी मैदान में उतर रहे हैं।

अमेठी से भाजपा ने स्मृति ईरानी को चुनावी मैदान में उतारा

अमेठी से भाजपा ने स्मृति ईरानी को एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतारा हैं। 2014 और 2019 के लोक सभा चुनाव में अमेठी सीट पर राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के बीच चुनावी कड़ा मुकाबला देखा गया। 2014 में राहुल ने जीत हासिल की थी। जबकि 2019 में बड़ा उलटफेर करते हुए स्मृति ईरानी ने पहली बार जीत हासिल की थी। बीजेपी नेता स्मृति ईरानी पहले ही अमेठी से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुकी हैं।

भाजपा ने रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह पर फिर से जताया भरोसा

भाजपा ने गुरुवार को दिनेश प्रताप सिंह को रायबरेली से अपना उम्मीदवार घोषित किया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में वह सोनिया गांधी से हार गए थे।

Also read: Congress Manifesto: एकाधिकार रोकने, सीसीआई मजबूत करने पर जोर

राहुल गांधी और किशोरी लाल शर्मा आज दाखिल करेंगे नामांकन

दोनों उम्मीदवार शुक्रवार को अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इन दोनों सीट पर सात चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत 20 मई को मतदान होगा, जिसके लिए नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन शुक्रवार यानी आज है। पार्टी ने एक बयान में कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, वर्तमान में पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी वाड्रा नामांकन दाखिल करने के दौरान रायबरेली में रहेंगे।

कांग्रेस के उत्तर प्रदेश नेतृत्व ने पहले गांधी परिवार से दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने का आह्वान किया था। परंपरागत रूप से गांधी-नेहरू परिवार के सदस्यों के कब्जे वाली दो सीटों के लिए दावेदारों के नामों पर पार्टी में गुरुवार से ही विचार-विमर्श चल रहा था।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - May 3, 2024 | 8:57 AM IST

संबंधित पोस्ट