इलेक्ट्रॉनिक एवं आईटी मामलों के राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार ने कर्नाटक के लिए तीसरे इलेक्ट्रॉनिक निर्माण क्लस्टर (EMC) को मंजूरी प्रदान कर दी है। यह EMC धारवाड़ जिले में स्थापित किया जाएगा।
इसके साथ, तीन EMC का संयुक्त क्षेत्र 1,337 एकड़ है। इसकी अनुमानित लागत 1903 करोड़ रुपये है, जिसमें 889 रुपये की केंद्रीय वित्तीय सहायता शामिल है
सभी तीन EMC में संयुक्त निवेश लक्ष्य कर्नाटक में 20,910 करोड़ रुपये अनुमानित है। राज्य में ऐपल की विक्रेता कंपनियां फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन जैसी प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक निर्माता मौजूद हैं।
मंत्री द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए दस्तावेजों के अनुसार, EMC परियोजना 179 करोड़ रुपये की लागत के साथ 224.5 एकड़ क्षेत्र में फैली होगी, जिसमें 89 करोड़ रुपये की केंद्रीय वित्तीय सहायता शामिल है।
Karnataka under BJP’s #DoubleEngineSarkara of PM @narendramodi ji n CM @BSBommai is becoming a global Electronics hub, like it is already a Tech hub – with Apple plants in Kolar (Wistron) n Devanahalli (Foxconn)–catalysing investments & creating new jobs.
Today a new… pic.twitter.com/x8EdFOdR64
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@Rajeev_GoI) March 24, 2023
चंद्रशेखर ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘आज हुबली धारवाड़ में भी एक नए EMC को मंजूरी दी गई, जिससे इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में कर्नाटक का दबदबा और बढ़ेगा।’
यह EMC जिले के दो गांवों कोटुरा ओर बेलुरा में 88.48 और 136.02 एकड़ में फैला होगा। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सरकार को इस नए EMC पर निकट भविष्य में 1,500 करोड़ रुपये निवेश होने और 18,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।