facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

उम्मीद है पीएम मोदी और बाइडन ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत होंगे: Holtec International CEO

होलटेक इंटरनेशनल के सीईओ कृष सिंह का यह बयान प्रधानमंत्री मोदी की अगले सप्ताह अमेरिका की आधाकारिक यात्रा से पहले आया है।

Last Updated- June 14, 2023 | 12:42 PM IST
Modi_Biden

ऊर्जा क्षेत्र की एक प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) एवं भारतीय मूल के अमेरिकी अधिकारी ने उम्मीद जताई है कि राष्ट्रपति जो बाइडन और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक परमाणु समझौते के लिए सहमत होंगे, जिससे दोनों देशों के बीच परमाणु तथा सौर प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इससे भारत की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने और प्रदूषण संबंधी चुनौतियों से निपटने में भी मदद मिलेगी।

होलटेक इंटरनेशनल के सीईओ कृष सिंह का यह बयान प्रधानमंत्री मोदी की अगले सप्ताह अमेरिका की आधाकारिक यात्रा से पहले आया है। सिंह ने कृष्णा पी सिंह प्रौद्योगिकी परिसर में ‘पीटीआई-भाषा’ से एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘हमने यहां एक छोटा परमाणु रिएक्टर बनाया है और अब हम उसकी वाणिज्यिक ब्रिकी के लिए तैयार हैं। मेरी इच्छा है कि हम इसे अच्छी संख्या में भारत को मुहैया कराएं। इससे परिदृश्य बदलेगा। मैं इसके बारे में बात करके बेहद उत्साहित हो जाता हूं क्योंकि यह वाकई में असाधारण समाधान है।’’

होलटेक इंटरनेशनल कार्बन उत्सर्जन रहित ऊर्जा निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है खासतौर पर वाणिज्यिक परमाणु और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में। सिंह ने भारत और अमेरिका के बीच ऊर्जा के क्षेत्र में, खासतौर पर परमाणु प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने की संभावना को रेखांकित किया और कहा कि यह दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश को अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के साथ ही साथ ही प्रदूषण की समस्या से निपटने में मदद कर सकता है तथा स्वच्छ हवा भी सुनिश्चित कर सकता है।

सिंह ने कहा कि सभी बिजली संयंत्रों को चलाने के लिए पानी की जरूरत होती है, लेकिन उनकी कंपनी का रिएक्टर हवा में चलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपको राजस्थान के मध्य में बिजली का उत्पादन करना है, जहां बहुत कम पानी है तो आप इस रिएक्टर का उपयोग कर सकते हैं। यह बिजली पैदा करता है और प्रदूषण भी नहीं फैलाता।’’

First Published - June 14, 2023 | 12:42 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट