भारत

अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया तो बढ़ेगी घुसपैठ: गृह मंत्री अमित शाह

शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे 243 सदस्यीय बिहार विधान सभा के आगामी चुनावों में ‘न केवल साधारण जीत बल्कि दो-तिहाई बहुमत’ का लक्ष्य रखें।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 18, 2025 | 10:42 PM IST

गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को बिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे विपक्षी इंडिया गठबंधन के वोट चोरी के ‘झूठे विमर्श’ का जवाब दें और लोगों को सावधान करें कि यदि यह गठबंधन सत्ता में आया तो राज्य में ‘घुसपैठ तेजी’ से बढ़ेगी। पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने विधान सभा चुनाव से कुछ सप्ताह पहले बिहार के डेहरी-ऑन-सोन में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस, राजद और वामपंथी गठबंधन पर निशाना साधा।

शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे 243 सदस्यीय बिहार विधान सभा के आगामी चुनावों में ‘न केवल साधारण जीत बल्कि दो-तिहाई बहुमत’ का लक्ष्य रखें। राहुल गांधी की हाल ही में समाप्त हुई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का जिक्र करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि इसका उद्देश्य ‘बांग्लादेश के घुसपैठियों की रक्षा करना था।’

उन्होंने पूछा, ‘क्या घुसपैठियों को हमारे देश में वोट देने का अधिकार होना चाहिए? क्या उन्हें वे सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए जो हमारे नागरिकों को मिलती हैं?’ शाह ने कहा, ‘राहुल बाबा और उनके साथियों का वोट बैंक घुसपैठियों पर आधारित है। वे घुसपैठियों को नौकरियां, पक्के मकान और मुफ्त चिकित्सा सुविधा देना चाहते हैं जो हमारे युवाओं के लिए हैं।’

भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पूरे राज्य में घर-घर जाकर यह संदेश दें कि अगर इंडिया गठबंधन सत्ता में आया तो बिहार के हर जिले में घुसपैठियों की भरमार होगी।

First Published : September 18, 2025 | 10:42 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)