facebookmetapixel
प्रवासी भारतीयों ने कम भेजा धन, अप्रैल-जुलाई के दौरान घटकर 4.7 अरब डॉलरक्या मोदी जाएंगे कुआलालंपुर? पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भागीदारी को लेकर सस्पेंस बरकरारउपेंद्र कुशवाहा बोले – नीतीश ही रहेंगे NDA का चेहरा, बिहार चुनाव में नेतृत्व को लेकर नहीं कोई मतभेदकोविड के बाद मांग में उछाल से कंपनियों का मुनाफा तीन गुना बढ़ापराली जलाने में कमी के बावजूद बढ़ा प्रदूषणमैग्नेट रिसाइक्लिंग पर जोर, पीएलआई योजना में शामिल करने की सिफारिशAI में भारत का जलवा! फ्रांस-जापान को पछाड़ा, अब कनाडा और इजरायल के करीबStock market holiday: क्या बुधवार को शेयर बाजार बंद रहेगा? BSE-NSE पर ट्रेडिंग होगी या नहींआपने भी की दिवाली शॉपिंग? जानें Amazon-Flipkart पर किस चीज की हुई सबसे ज्यादा खरीदारीआपके फेंके हुए मोबाइल से बनेंगे देश के इलेक्ट्रिक वाहन! सरकार का नया प्लान चौंकाएगा

पाकिस्तान सीमा पर भारतीय वायुसेना करेगी युद्ध का अभ्यास

पाकिस्तान से बढ़े तनाव के बीच 244 जिलों में मॉक ड्रिल, एयर सायरन और ब्लैकआउट का अभ्यास

Last Updated- May 06, 2025 | 11:26 PM IST
Indian Air Force

भारतीय वायुसेना बुधवार से पाकिस्तान से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में दो दिवसीय वृहद सैन्य अभ्यास करेगी जिसे उसने पूर्व-नियोजित और नियमित प्रशिक्षण अभ्यास का हिस्सा बताया। पाकिस्तान से लगी सीमा के पास वायु सेना जब बड़ा सैन्य अभ्यास करेगी ठीक उसी दौरान देश के कम से कम 244 जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी जिसमें सायरन बजने के साथ-साथ ब्लैकआउट का अभ्यास भी होगा। इन जिलों में से 13 ऐसे जिले हैं जहां नाभिकीय रिएक्टर जैसे बेहद संवेदनशील प्रतिष्ठान हैं।

यह सैन्य अभ्यास और नागरिकों की रक्षा के लिए मॉक ड्रिल, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बीच कराया जा रहा है जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे। भारत के नागरिक विमानन
अधिकारियों ने हवाई अभ्यास के लिए पहले ही ‘नोटिस टू एयरमेन’ (नोटम) जारी कर दिया है। यह अभ्यास मुख्य रूप से भारत-पाकिस्तान सीमा के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्से में होगा। हालांकि वायु सेना ने कहा कि यह सैन्य अभ्यास नियमित होने वाला सैन्य अभ्यास है जो राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में कराया जाएगा। आईएएफ ने मीडिया को कोई अटकलें न लगाने की गुजारिश भी की।

मंगलवार की शाम मीडिया में यह खबर आई कि भारत ने चिनाब नदी के बगलीहार बांध से पानी का प्रवाह रोक दिया है जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का पानी पहले बाहर जाया करता था लेकिन अब इसे भारत के हित में रोका जाएगा और इसका इस्तेमाल देश के हित में होगा। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। आतंकी हमले में सीमा पार की साजिश होने की प्रतिक्रिया में भारत ने सिंधु जल संधि को 23 अप्रैल को स्थगित कर दिया था। सूत्रों ने बताया कि इस अभ्यास में भारत के अग्रणी लड़ाकू विमान राफेल, सुखोई-30 एमकेआई, मिग-29, मिराज-2000, तेजस और एडब्लूएसीएस शामिल होंगे।

अभ्यास के दौरान भारतीय वायुसेना जमीन और हवा में दुश्मन के ठिकानों पर सटीकता के साथ हमला करेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद दोनों देशों की सेनाएं ‘हाई अलर्ट’ पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने 29 अप्रैल को शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि सशस्त्र बलों को आतंकवादी हमले पर भारत के जवाब के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने की ‘पूरी छूट’ है।

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और उन्हें वायुसेना की अभियान से जुड़ी तैयारियों के बारे में जानकारी दी। शनिवार को नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री को अरब सागर के महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों की पूरी स्थिति से अवगत कराया था।

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को बुधवार को ‘मॉक ड्रिल’ करने के निर्देश जारी किएजाने के बाद विभिन्न राज्यों ने बुधवार को अभ्यास करने की घोषणा की। इसमें एयर सायरन के अलावा आतंकी हमले की स्थिति में लोगों को सुरक्षित निकलने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह आपातकालीन तैयारी 1971 के बाद पहली बार की जा रही है और यह अधिकांश राज्यों में शाम 4 बजे से शुरू होगी। इस मॉक ड्रिल में करीब 6 लाख वॉलंटियर जुड़ेंगे हालांकि अंतिम संख्या इससे ज्यादा भी हो सकती है।

सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार ने युद्ध के दौरान शहरों को नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर तीन श्रेणियों में बांटा है। राजस्थान में इनमें कोटा और रावतभाटा को सबसे संवेदनशील शहरों की श्रेणी में रखा गया है। जयपुर को कम संवेदनशील शहरों की दूसरी श्रेणी में रखा गया है। सबसे कम संवेदनशील श्रेणी में राज्य के आठ शहर शामिल हैं। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि राज्य में 20 जगहों पर मॉक ड्रिल कराई जाएंगी।

First Published - May 6, 2025 | 11:26 PM IST

संबंधित पोस्ट