भारत

दुनिया के 100 सबसे प्रदूषित शहरों में 39 भारत के

सबसे अधिक प्रदूषण वाले 100 में दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हुबली, गुलबर्गा समेत शीर्ष 10 शहर भी भारतीय ही हैं। इसके उलट चीन के केवल 3 शहर में शीर्ष दस में हैं।

Published by
सुरजीत दास गुप्ता   
Last Updated- November 19, 2024 | 10:44 PM IST

विश्व के शीर्ष 100 प्रदूषित शहरों की सूची में सबसे ज्यादा शहर भारत के शामिल हैं, जबकि प्रतिद्वंद्वी चीन बहुत पीछे है। पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल के नगर भी प्रदूषण के मामले में पीछे नहीं हैं।

ऐसे समय जब दिल्ली के लोग सबसे अधिक प्रदूषित सर्दी सीजन का सामना कर रहे हैं और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार 500 के आसपास बना हुआ है तथा इस गहराते संकट के लिए हर वर्ष की तरह इस बार भी केंद्र और राज्य सरकारें एक-दूसरे पर दोषारोपण में लगी हैं, ऐसे में एस ऐंड पी ग्लोबल मोबिलिटी वेब प्रेजेंटेशन ने कुछ दिन पहले ही दुनिया भर के सबसे प्रदूषित 100 शहरों की एक सूची जारी की है।

दूसरे नंबर पर चीन

इस सूची में अकेले भारत के 39 शहर शामिल हैं जबकि दूसरे नंबर पर चीन है, जिसके 30 शहर सबसे अधिक जहरीली हवा की चपेट में हैं। तीसरे नंबर पर भी पड़ोसी पाकिस्तान है, जिसके सात शहरों ने इस सूची में जगह बनाई है। इसके बाद 5 शहरों के साथ बांग्लादेश और 2 शहरों के साथ नेपाल का नंबर आता है।

यह अध्ययन इस बात को लेकर किया गया था कि भारत को इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ क्यों मुड़ना चाहिए। एस ऐंड पी रिसर्च के शोध में कुछ प्रमुख भारतीय शहरों में यातायात जाम की उभरती समस्या को लेकर चिंता प्रकट की गई है।

उदाहरण के लिए सबसे अधिक यातायात दबाव वाले शहरों में मुंबई शीर्ष पर है, जहां प्रति किलोमीटर 430 वाहन सड़कों पर होते हैं। इसके बाद कोलकाता का नंबर आता है, जहां प्रति किलोमीटर 308 वाहनों का दबाव सड़कें झेलती हैं। पुणे में यह आंकड़ा 248 गाड़ी प्रति किलोमीटर है। इन शहरों के मुकाबले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की स्थिति कहीं बेहतर दिखती है, जहां केवल प्रति किलोमीटर 93 गाडि़यां दर्ज की गई हैं।

एस ऐंड पी के अध्ययन में कुछ रोचक तथ्य भी उभरे हैं। उदाहरण के लिए बेंगलूरु की सड़कों पर वाहनों का दबाव इसलिए अधिक दिखता है, क्योंकि वहां वाहनों की औसत गति 10 किमी प्रति घंटा है।

प्रदूषण को लेकर हालात कितने गंभीर हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रदूषण के ताजा आंकड़े जुटाने वाली भारतीय एजेंसी के अनुसार बुधवार दोपहर तक दुनिया के 100 सबसे प्रदूषित शहरों में 60 अकेले भारत के हैं।

सबसे अधिक प्रदूषण वाले 100 में दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हुबली, गुलबर्गा समेत शीर्ष 10 शहर भी भारतीय ही हैं। इसके उलट चीन के केवल 3 शहर में शीर्ष दस में हैं।

एक अंतरराष्ट्रीय एक्यूआई निगरानी एजेंसी आईक्यूएयर ने वर्ष 2023 में दिल्ली को सबसे प्रदूषित राजधानी के तौर पर चिह्नित किया था। चीन की राजधानी पेइचिंग 18वें नंबर पर थी। सबसे अधिक जहरीली हवा वाले देशों में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बाद भारत तीसरे स्थान पर था।

चीन द्वारा प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों का असर स्पष्ट दिख रहा है, क्योंकि इस सूची में इसका नंबर काफी नीचे 19वां है।

First Published : November 19, 2024 | 10:38 PM IST