बाजार

₹1,300 से लेकर ₹1,470 तक के टारगेट, ब्रोकरेज को इन दो तगड़े स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट

Angel One के ओशो कृष्णन ने दी दोनों स्टॉक्स पर बुलिश रेटिंग, MACD और मूविंग एवरेज से मिले तेजी के संकेत

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 13, 2025 | 9:00 AM IST

शेयर बाजार में हाल के दिनों में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, इसलिए निवेशक अब ऐसे स्टॉक्स ढूंढ रहे हैं जिनमें चार्ट के आधार पर तेजी लौटने या तेजी जारी रहने के साफ संकेत मिल रहे हों। इसी वजह से Angel One के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट ओशो कृष्णन ने दो बड़े स्टॉक्स ICICI Bank और Kajaria Ceramics को खरीदने की सलाह दी है।

उनका कहना है कि ICICI Bank एक मजबूत सपोर्ट लेवल पर टिक गया है, यानी स्टॉक नीचे जाना बंद कर चुका है और यहां से ऊपर जाने की शुरुआत हो सकती है। वहीं, Kajaria Ceramics पहले से ही ऊपर की ओर ट्रेंड में है और लगातार मजबूती दिखा रहा है। यह स्टॉक शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स के लिए कम जोखिम और बेहतर मुनाफे का मौका दे सकता है।

तकनीकी इंडिकेटर्स जैसे MACD और मूविंग एवरेज भी इन दोनों स्टॉक्स में तेजी के संकेत दिखा रहे हैं।

Stocks to buy today

ICICI Bank: 200 DSMA पर मिला मजबूत आधार, रिवर्सल की उम्मीद बढ़ी

ICICI Bank के शेयर में हाल ही में तेज गिरावट आई थी। इस वजह से स्टॉक शॉर्ट-टर्म EMA से नीचे चला गया और ओवरसोल्ड जोन में पहुंच गया, यानी इसमें काफी बिकवाली हो चुकी थी। लेकिन अब स्टॉक 200 DSMA के पास रुक गया है, जो एक मजबूत सपोर्ट लेवल माना जाता है। यही लेवल पहले के ब्रेकआउट का नेकलाइन भी रहा है, इसलिए यहां से शेयर में फिर से खरीदारी शुरू हो सकती है और रिवर्सल यानी ऊपर की तरफ मूव बनने की संभावना बढ़ जाती है।

साथ ही, MACD इंडिकेटर ने ओवरसोल्ड एरिया में पॉजिटिव क्रॉसओवर दिया है, जिसे ट्रेंड बदलने का शुरुआती संकेत माना जाता है। ओशो कृष्णन का कहना है कि यह सेटअप निकट भविष्य में स्टॉक में तेजी ला सकता है और शेयर अपने टारगेट लेवल तक पहुंच सकता है।

BUY रेंज: ₹1,370 – ₹1,360

स्टॉप-लॉस: ₹1,320

टारगेट: ₹1,450 – ₹1,470

यह भी पढ़ें | Q2 results Today 2025: HCL Technologies से लेकर Anand Rathi तक, सोमवार को 20 कंपनियों के आएंगे नतीजे; देखें लिस्ट

Kajaria Ceramics: 100 DEMA से उछला स्टॉक, लगातार दिखा रहा मजबूती

Kajaria Ceramics के शेयर पिछले कुछ हफ्तों से लगातार ऊपर जा रहे हैं। स्टॉक 100 DEMA के पास रुककर फिर ऊपर गया, जो पहले के निचले स्तर के बराबर है। इसका मतलब है कि इस लेवल पर मजबूत सपोर्ट मौजूद है। यही वजह है कि यहां से शेयर में खरीदारी हुई और स्टॉक तेजी पकड़ गया।

साथ ही, MACD हिस्टोग्राम में पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखा, जो शेयर में ताकत और तेजी को दर्शाता है। यह स्टॉक शॉर्ट-टर्म में भी मजबूत बना रहेगा और निवेशकों के लिए कम जोखिम और अच्छा मुनाफा देने वाला साबित हो सकता है।

BUY रेंज: ₹1,230 – ₹1,220

स्टॉप-लॉस: ₹1,175

टारगेट: ₹1,300 – ₹1,320

(डिस्क्लेमर: यह लेख Angel One के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट ओशो कृष्णन की राय पर आधारित है। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से संपर्क करें।)

First Published : October 13, 2025 | 8:40 AM IST