Representative Image
Stocks To Watch Today: शेयर बाजार में आज कई बड़ी कंपनियों पर निवेशकों की नजर रहेगी। कुछ कंपनियों ने नए सौदे किए हैं, तो कुछ को अहम कॉन्ट्रैक्ट या मंजूरी मिली है। वहीं कुछ कंपनियों में प्रबंधन से जुड़ी अहम घोषणाएं भी हुई हैं। आइए जानते हैं कौन-से शेयर रहेंगे आज के ट्रेड में चर्चा में-
अमेरिकी दवा नियामक US FDA ने कंपनी की न्यू जर्सी स्थित Somerset यूनिट में 29 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच प्री-अप्रूवल इंस्पेक्शन की। यह जांच एक ऑब्जर्वेशन के साथ पूरी हुई है।
Kotak Mahindra Bank ने बताया कि उसकी दो माइक्रोफाइनेंस इकाइयां—Sonata Finance और BSS Microfinance—का विलय हो गया है। इसके बाद Sonata Finance अब बैंक की सहायक कंपनी नहीं रही। यह बदलाव 11 अक्टूबर से प्रभावी हुआ है।
अवेन्यू सुपरमार्ट्स (DMart) ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में मजबूत बिक्री दर्ज की। कंपनी का कुल मुनाफा 3.85% बढ़कर 684.85 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 659.44 करोड़ रुपये था। राजस्व में भी 15.5% की बढ़ोतरी हुई और यह 16,676.3 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल यह 14,444.5 करोड़ रुपये था। EBITDA 11% बढ़कर 1,213.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछली साल 1,093.8 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी का मार्जिन 29 बेसिस पॉइंट्स घटकर 7.28% रह गया, जो पिछले साल 7.57% था।
कंपनी को मुंबई के Malad (West) में चार हाउसिंग सोसाइटियों के पुनर्विकास के लिए पसंदीदा भागीदार चुना गया है। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित वैल्यू करीब ₹800 करोड़ है। इसके अलावा कंपनी ने Pune में 13.46 एकड़ जमीन खरीदी है, जिससे ₹3,500 करोड़ तक की विकास संभावना का अनुमान है।
HCC को Hindalco Industries से ₹204 करोड़ का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर Odisha में Aditya Aluminium Smelter विस्तार परियोजना के लिए Pot Shells और Superstructures की फैब्रिकेशन, सप्लाई और इंस्टॉलेशन से जुड़ा है।
कंपनी के Chief Financial Officer (CFO) Narahari Naidu ने इस्तीफा दे दिया है। वे 15 अक्टूबर को पद छोड़ देंगे और संगठन के बाहर नए अवसरों की तलाश करेंगे।
Mankind Pharma ने अपनी सहायक कंपनी Bharat Serums and Vaccines (BSV) से महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े ब्रांडेड जेनेरिक व्यवसाय को अधिग्रहित करने के लिए बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट किया है। यह डील स्लम्प सेल के माध्यम से की गई है और इसका मूल्य 797 करोड़ रुपये है।
NTPC Green Energy ने जापान की ENEOS Corporation के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत कंपनी ENEOS को ग्रीन मिथेनॉल और ग्रीन हाइड्रोजन डेरिवेटिव उत्पाद सप्लाई करेगी।
Allied Blenders and Distillers ने जयंत भालचंद्र मनमाड़कर को 10 अक्टूबर से अपने मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रूप में नियुक्त किया है।
डिजिटल सर्विस और कंसल्टिंग कंपनी Infosys ने Salesforce के लिए Infosys Customer Experience Suite लॉन्च किया है। यह समाधान एंटरप्राइजेज को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में मदद करेगा और एडवांस्ड एजेंटफोर्स समाधान प्रदान करेगा।
Zen Technologies को रक्षा मंत्रालय से लगभग 37 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी एंटी-ड्रोन सिस्टम्स Hard Kill क्षमताओं के साथ सप्लाई करेगी।