आपका पैसा

Robert Kiyosaki ने निवेशकों को किया सचेत, कहा- 2025 का सबसे बड़ा फाइनेंशियल क्रैश आने वाला है

कियोसाकी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उन्होंने अपनी किताब ‘रिच डैड्स प्रोफेसी’ में पहले ही सबसे बड़े फाइनेंशियल क्रैश की भविष्यवाणी की थी और अब वह समय आ गया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 13, 2025 | 9:19 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा लगाए जा रहे टैरिफ और बढ़ते वैश्विक ट्रेड वॉर के बीच सोना और चांदी की कीमतें लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। वहीं शेयर बाजार में भी अस्थिरता और उथल-पुथल का माहौल जारी है।

इसी बीच ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक Robert Kiyosaki ने निवेशकों के लिए एक बार फिर चेतावनी जारी की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि इस साल दुनिया का सबसे बड़ा फाइनेंशियल क्रैश आने वाला है। कियोसाकी ने कहा, “अगर आप फाइनेंशियली सुरक्षित रहना चाहते हैं तो अचल संपत्तियों में निवेश करें। यही मुश्किल समय में सहारा हैं।”

कियोसाकी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उन्होंने अपनी किताब ‘रिच डैड्स प्रोफेसी’ में पहले ही सबसे बड़े फाइनेंशियल क्रैश की भविष्यवाणी की थी और अब वह समय आ गया है। उन्होंने चेतावनी दी, “बेबी बूमर रिटायरमेंट के कारण कई लोग मुश्किल में पड़ सकते हैं और कुछ बेघर भी हो सकते हैं, यह बेहद दुखद होगा।”

साथ ही उन्होंने निवेशकों को सलाह दी, “मैंने सोना, चांदी, बिटकॉइन और हाल ही में एथेरियम में निवेश करने की सलाह दी है। आज मेरा मानना है कि चांदी और एथेरियम सबसे अच्छे निवेश हैं। ये मूल्य बनाए रखते हैं और उद्योग में भी काम आते हैं। साथ ही इनकी कीमतें अभी कम हैं।” उन्होंने निवेशकों को सलाह दी कि कृपया चांदी और एथेरियम के फायदे और नुकसान अच्छे से समझें। इसके बाद ही अपनी समझ के अनुसार इनमें निवेश करें। यही तरीका है जिससे आप अपनी वित्तीय समझ बढ़ा सकते हैं और अमीर बन सकते हैं।

चांदी और एथेरियम ही हैं सबसे सुरक्षित निवेश

‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने चांदी के भाव को लेकर उन्होंने भविष्यवाणी की कि फिलहाल इसका भाव करीब 50 डॉलर है, लेकिन आने वाले समय में यह 75 डॉलर तक पहुंच सकता है। वहीं आज सबसे हॉट असेट्स के तौर पर चांदी और एथेरियम उभरकर सामने आए हैं।

2025 में कियोसाकी की पूर्व भविष्यवाणियां सच साबित होती दिख रही हैं। जहां सोने की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं, वहीं चांदी ने रिटर्न के मामले में गोल्ड को पीछे छोड़ दिया है। ताजा रेट्स के अनुसार, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फ्यूचर गोल्ड बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 1,23,677 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 1,53,388 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को छू चुकी है।

First Published : October 13, 2025 | 9:19 AM IST