facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिजदिग्गज कारोबारी गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, उद्योग जगत ने दी श्रद्धांजलि

स्टार्टअप इकोसिस्टम का केंद्र बना भारत : अनुराग ठाकुर

Last Updated- February 05, 2023 | 9:15 AM IST
anurag thakur

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भारत को स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र का केंद्र बताया। उन्होंने कहा कि भारत 30 अरब डॉलर के 90,000 स्टार्टअप और 107 यूनिकॉर्न कंपनियों के साथ स्टार्टअप के मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री ठाकुर शनिवार को जम्मू विश्वविद्यालय में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) के तत्वावधान में आयोजित 36वें इंटर-यूनिवर्सिटी नॉर्थ जोन यूथ फेस्टिवल (अंतर्नाद) के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने यह भी कहा कि भारत अब टीकों, मोबाइल फोन और रक्षा उपकरणों का सबसे बड़ा निर्यातक भी बन गया है। सप्ताह भर चले इस उत्सव में देशभर के 18 विश्वविद्यालयों के 1,000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

ठाकुर ने कहा, “भारत अब दुनिया में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र का केंद्र है। 30 अरब डॉलर के 90,000 स्टार्टअप और 107 यूनिकॉर्न कंपनियों के साथ वह स्टार्टअप के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है, जो देश के युवाओं के योगदान के कारण ही मुमकिन हो पाया है।”

उन्होंने कहा कि सतत विकास की खातिर हरित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए स्थायी निवेश की जरूरत है, ताकि हरित रोजगार सृजित हो सकें।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “इस बाबत भारत अगले पांच वर्षों में आठ लाख करोड़ रुपये के निवेश के साथ 50 लाख मीट्रिक टन हरित हाइड्रोजन का उत्पादन कर इसका वैश्विक केंद्र बनने की ओर अग्रसर है, जो दुनिया का 10 प्रतिशत है। इससे देश के युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर हरित रोजगार पैदा होंगे।”

First Published - February 5, 2023 | 9:15 AM IST

संबंधित पोस्ट