भारत

Ind vs Pak Match: अहमदाबाद में होटल मालिकों की बल्ले-बल्ले, 5 हजार वाले रूम का किराया 1 लाख तक पहुंचा

होटलों के कमरों के दाम करीब दस गुना बढ गए हैं और कुछ होटल तो उस दिन का एक लाख रूपया दाम मांग रहे हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 28, 2023 | 3:54 PM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के कार्यक्रम की घोषणा होने के साथ ही 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के मैच के दिन यहां होटलों के किराये अभी से आसमान छूने लगे हैं और कुछ होटलों ने तो दस गुना इजाफा कर दिया है।

विभिन्न होटल बुकिंग वेबसाइट पर जो कीमतें दिखाई जा रही है, उसी से अनुमान लग जाता है कि 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भारत और पाकिस्तान के मैच के लिये अभूतपूर्व मांग रहने वाली है। होटलों के कमरों के दाम करीब दस गुना बढ गए हैं और कुछ होटल तो उस दिन का एक लाख रूपया दाम मांग रहे हैं।

कई होटलों के कमरे पहले ही बुक हो चुके हैं। आम तौर पर एक लक्जरी होटल में एक दिन का किराया पांच से आठ हजार रहता है जो 15 अक्टूबर के लिये बढकर 40,000 से एक लाख रूपये तक हो गया है।

‘बुकिंग डॉट कॉम’ के अनुसार दो जुलाई को ITC वेलकम होटल का किराया 5,699 रूपये प्रतिदिन है लेकिन 15 अक्टूबर को यह 71,999 रूपये है। रेनेसेंस अहमदाबाद होटल का अभी किराया आठ हजार रूपये प्रतिदिन है जो 15 अक्टूबर को 90,679 रूपये दिख रहा है। इसी तरह SG हाइवे पर प्राइड प्लाजा होटल का किराया उस दिन के लिये 36,180 रूपये है।

साबरमती रिवरफ्रंट पर कामा होटल का आगामी रविवार को किराया 3,000 रूपये है लेकिन 15 अक्टूबर को यह 27,233 रूपये होगा। ITC नर्मदा, कोर्टयार्ड बाय मेरियट, हयात और ताज स्कायलाइन जैसे पांचसितारा होटलों में तो उस दिन के लिये कमरे ही उपलब्ध नहीं हैं।

होटल्स और रेस्त्रां संघ गुजरात के प्रवक्ता अभिजीत देशमुख ने कहा, ‘अगर होटल मालिकों को लगता है कि किसी अवधि में मांग बहुत अधिक रहने वाली है तो वे कमाई की सोचेंगे क्योंकि उन्हें पता है कि अधिक दाम पर भी बुकिंग फुल रहने वाली है। मांग कम होते ही दाम भी कम हो जायेंगे।’

First Published : June 28, 2023 | 3:54 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)