facebookmetapixel
ऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयरश्रद्धांजलि: गोपीचंद हिंदुजा का जज्बा और विरासत हमेशा रहेंगे यादहरियाणा में हुई थी 25 लाख वोटों की चोरी : राहुल गांधीBihar Elections 2025: भाकपा माले की साख दांव पर, पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौतीक्वांटम कंप्यूटिंग में प्रगति की साक्षी बनेगी अमरावती, निवेशकों की रुचि बढ़ीरेवेन्यू का एक बड़ा अहम कारक है AI, Q2 में मुनाफा 21 करोड़ रुपये : विजय शेखर शर्मामौसम का कितना सटीक अनुमान लगा पाएगी AI? मॉडल तैयार करने की कोशिश, लेकिन पूर्ण भरोसा अभी दूर

तेलंगाना में आचार संहिता के कारण नए सचिवालय का उद्घाटन टला

राज्य के नए सचिवालय का उद्घाटन 17 फरवरी को होना था।

Last Updated- February 11, 2023 | 12:12 PM IST
Telangana

तेलंगाना सरकार ने शनिवार को कहा कि राज्य के नए सचिवालय का उद्घाटन चुनाव आचार संहिता के कारण स्थगित कर दिया गया है। राज्य के नए सचिवालय का उद्घाटन 17 फरवरी को होना था।

निर्वाचन आयोग ने आंध्र प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों के साथ तेलंगाना विधान परिषद की दो सीटों के लिए नौ फरवरी को चुनाव कार्यक्रम जारी किया था।

निर्वाचन आयोग ने घोषणा की थी कि इन चुनावों के लिए अधिसूचना 16 फरवरी को जारी की जाएगी। आयोग ने कहा था कि इन चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और हैदराबाद स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान 13 मार्च को होगा।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के कार्यालय की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, चूंकि चुनाव आचार संहिता लागू है, इसलिए मुख्य सचिव ने 17 फरवरी को सचिवालय के निर्धारित उद्घाटन के बारे में निर्वाचन आयोग से परामर्श किया। इसमें कहा गया कि इसे लेकर निर्वाचन आयोग की प्रतिक्रिया उत्साहवर्धक नहीं थी, इसलिए उद्घाटन को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। नए सचिवालय के उद्घाटन के लिए जल्द ही अगली तारीख की घोषणा की जाएगी।

राव ने जून 2019 में हुसैन सागर झील के पास नए सचिवालय भवन के निर्माण की आधारशिला रखी थी। करीब सात लाख वर्गफीट में बन रहा यह परिसर अपने निर्माण के अंतिम चरण में है।

First Published - February 11, 2023 | 12:12 PM IST

संबंधित पोस्ट