facebookmetapixel
सरकारी सहयोग मिले, तो एरिक्सन भारत में ज्यादा निवेश को तैयार : एंड्रेस विसेंटबाजार गिरे या बढ़े – कैसे SIP देती है आपको फायदा, समझें रुपी-कॉस्ट एवरेजिंग का गणितजुलाई की छंटनी के बाद टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से कम हुईEditorial: ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में छाया स्वदेशी 4जी स्टैक, डिजिटल क्रांति बनी केंद्रबिंदुबैलेंस शीट से आगे: अब बैंकों के लिए ग्राहक सेवा बनी असली कसौटीपूंजीगत व्यय में इजाफे की असल तस्वीर, आंकड़ों की पड़ताल से सामने आई नई हकीकतकफ सिरप: लापरवाही की जानलेवा खुराक का क्या है सच?माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में पहली बार बदला संचालन और अनुपालन का ढांचादेशभर में कफ सिरप कंपनियों का ऑडिट शुरू, बच्चों की मौत के बाद CDSCO ने सभी राज्यों से सूची मांगीLG Electronics India IPO: निवेशकों ने जमकर लुटाया प्यार, मिली 4.4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां

‘2024 में 38,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी’, कैसे देश की आर्थिक राजधानी मुंबई फाइनेंशियल फ्रॉड का हॉटस्पॉट बन गया है?

राज्य के गृह विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में धोखाधड़ी के 51,873 मामले दर्ज किए गए, जो पूरे राज्य में सबसे अधिक है।

Last Updated- February 03, 2025 | 6:04 PM IST
Fraud

देश की वित्तीय राजधानी मुंबई आर्थिक धोखाधड़ी (फाइनेंशियल फ्रॉड) की राजधानी बन गई है। महाराष्ट्र में पिछले साल वित्तीय धोखाधड़ी के 2,19,047 मामले दर्ज किए गए, जिनमें पीड़ितों से कुल मिलाकर 38,872.14 करोड़ रुपये की ठगी की गई। वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों में मुंबई सबसे ऊपर है जबकि दूसरे पुणे दूसरे स्थान पर है।

राज्य के गृह विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में धोखाधड़ी के सबसे अधिक 51,873 मामले दर्ज किए गए, जिनमें ठगों ने पीड़ितों को कुल मिलाकर 12,404.12 करोड़ रुपये का चूना लगाया। इसके बाद पुणे शहर में 22,059 मामले दर्ज किए गए और कुल मिलाकर 5,122.66 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई। पुणे जिले में कुल 42,802 मामले दर्ज किए गए, जिसमें पिंपरी-चिंचवड़ में 16,115 मामले (3,291.25 करोड़ रुपये की ठगी) और ग्रामीण क्षेत्र में 4,628 मामले (434.35 करोड़ रुपये की ठगी) शामिल हैं। ठाणे जिले में धोखाधड़ी के 35,388 मामले पंजीकृत किए गए जिनमें ठाणे शहर में दर्ज मामलों की संख्या 20,892, नवी मुंबई में 13,260 और ठाणे ग्रामीण में 1,236 रही।

आंकड़ों के अनुसार, जिले में पीड़ितों से कुल मिलाकर 8,583.61 करोड़ रुपये ठग लिये। मीरा भायंदर और वसई विरार क्षेत्रों में 11,754 मामले (1,431.18 करोड़ रुपये ठगे) दर्ज किए गए। नागपुर शहर में 11,875 और नागपुर ग्रामीण में 1,620 मामले दर्ज किए गए, जिसमें ठगों ने पीड़ितों को कुल मिलाकर 1,491.07 करोड़ रुपये का चूना लगाया। नासिक जिले के शहरी क्षेत्र में 6,381 और ग्रामीण में 2,788 मामले दर्ज किए गए जिसमें पीड़ितों ने कुल मिलाकर 1,047.32 करोड़ रुपये गंवा दिए।

छत्रपति संभाजीनगर जिले में 543.61 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के 6,090 मामले दर्ज किए गए, जबकि अमरावती जिले में 223.059 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के 2,778 मामले दर्ज किए गए। सोलापुर जिले में इस तरह के 3,457 मामले दर्ज किए गए, जिनमें पीड़ितों से 394.54 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई। अन्य जिलों में, बुलढाणा में 1,531 मामले, चंद्रपुर में 1,792 और लातूर में 1,624 मामले दर्ज किए गए, जिनमें पीड़ितों ने क्रमशः 239.19 करोड़ रुपये, 175.39 करोड़ रुपये और 240.45 करोड़ रुपये गंवाए।

राज्य गृह विभाग के अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और वित्तीय लेनदेन से संबंधित संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि लोगों को वित्तीय मामलों के बारे में सावधान करने के लिए विशेष जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। केन्द्र सरकार, आरबीआई, विभिन्न बैंक, वित्तीय संस्थानों के साथ राज्य सरकार की की तरफ से भी लोगों को सतर्क रहने  को कहा जाता है। संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत जानकारी देने को भी कहा जाता है। इसके बावजूद कई बार लोग डर, प्रलोभन और लालच में आकर धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं।

First Published - February 3, 2025 | 6:04 PM IST

संबंधित पोस्ट