facebookmetapixel
₹200 से कम वाला ये शेयर उड़ान भरने को तैयार, Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगSwiggy जुटाएगी ₹10 हजार करोड़: QIP- प्राइवेट ऑफरिंग से होगी फंडिंग, जेप्टो से टक्कर के बीच बड़ा कदमसरकारी कर्मचारी दें ध्यान! अगर UPS अपना रहे हैं तो VRS को लेकर क्या है नियम? जानें सबकुछMarket This Week: ट्रेड डील की उम्मीदों पर भारी FII बिकवाली, सेंसेक्स-निफ्टी 1% फिसले; निवेशकों के ₹4.74 लाख करोड़ डूबेक्या आप अपना हेल्थ इंश्योरेंस पोर्ट करने जा रहे हैं? करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी!8th Pay Commission: सिर्फ सैलरी ही नहीं; बोनस, ग्रेच्युटी और कई अन्य भत्तों में भी हो सकती है बढ़ोतरी!सिंगटेल ने भारती एयरटेल में 0.8% हिस्सेदारी बेची, करीब 1.2 अरब डॉलर का सौदाAI Stocks में आई गिरावट: क्या फूटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बुलबुला? जानिए पूरा मामलाPhysicsWallah IPO: कमाई 4 गुना बढ़ी, पर घाटा भी बड़ा! क्या निवेश करना फायदेमंद रहेगा?Groww की एंट्री से से पहले इन 5 Brokerage Stocks में दिख रहे हैं तगड़े मूव्स, चेक करें चार्ट

IIM Calcutta Placement: IIM कलकत्ता में 100 फीसदी प्लेसमेंट, छात्रों को मिला रिकॉर्ड 34.2 लाख रुपये तक का पैकेज

IIM कलकत्ता ने 573 ऑफर्स के साथ 100 फीसदी प्लेसमेंट हासिल किया, संस्थान का आखिरी प्लेसमेंट भी पूरा हुआ

Last Updated- March 06, 2023 | 11:57 PM IST
IIM Calcutta Placement
IIM Calcutta | Twitter

IIM आईआईएम कलकत्ता ने अपने दो वर्षीय एमबीए पाठ्यक्रम के 58वें बैच के लिए 24 फरवरी को अंतिम प्लेसमेंट पूरा कर लिया। इस दौरान पूरे बैच के लिए 573 ऑफर मिले।

संस्थान ने एक बयान में कहा है कि यह प्लेसमेंट सीजन छात्रों को 35.07 लाख रुपये के औसत वार्षिक वेतन की पेशकश के साथ पूरा हुआ। इनमें शीर्ष 25 फीसदी पर्सेंटाइल (वेतन पेशकश के संदर्भ में) छात्रों को 50.86 लाख रुपये के वार्षिक औसत वेतन की पेशकश की गई।

परामर्श क्षेत्र में सर्वाधिक (232) नियुक्तियां हुईं, जिसके बाद वित्त क्षेत्र (86) का स्थान रहा। कुल भर्तियों में से दोनों क्षेत्रों की भागीदारी 55.5 फीसदी रही।

ए91 पार्टनर्स, बीएनपी पारिबा, फ्रैंकलिन टेंपलटन, गोल्डमैन सैक्स, एचएसबीसी, मैक्वेरी ग्रुप, नोमूरा ने वित्तीय संस्थानों ने भाग लिया जबकि एक्सेंचर स्ट्रैटजी, बेन ऐंड कंपनी, बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, कियर्नी और मैकिंजी ऐंड कंपनी जैसी परामर्श कंपनियां इस क्षेत्र की शीर्ष नियोक्ता बनी।

सेल्स ऐंड मार्केटिंग (52 ऑफर) और जनरल मैनेजमेंट (82 ऑफर) संयुक्त रूप से कुल नियुक्तियों का 23.4 फीसदी रहा। इसमें आदित्य बिड़ला ग्रुप, टाटा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज, वेदांत जैसी कंपनियां इस क्षेत्र में शीर्ष नियोक्ताओं में शामिल हैं।

सॉफ्टवेयर सर्विसेज और ई-कॉमर्स ने करीब 18.2 फीसदी भर्तियां कीं। एमेजॉन, एडोबी, फ्लिपकार्ट, माइक्रोसॉफ्ट, नावी, पेटीएम, सेल्सफोर्स, जोमैटो शीर्ष नियोक्ता थी।

First Published - March 6, 2023 | 11:49 PM IST

संबंधित पोस्ट