प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि “भारतीयों के खून की एक बूंद भी गिरेगी तो उसका जवाब विनाश होगा।” प्रधानमंत्री ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस से सशस्त्र बलों को संबोधित करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर जवानों की सराहना की और कहा कि “आपने पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। आपने इतिहास रच दिया है।”
प्रधानमंत्री का भाषण ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा, जिस पर मोदी ने सलामी देते हुए कहा, “यह नारा केवल एक उद्घोष नहीं, बल्कि हर भारतीय की भावना है जो देश के लिए कुछ करना चाहता है।” उन्होंने कहा, “जब हमारे ड्रोन और मिसाइलें दुश्मनों को निशाना बनाती हैं, तो ‘भारत माता की जय’ की गूंज उनके कानों तक पहुंचती है।”
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि “अब भारत चुप नहीं बैठेगा। आतंक का जवाब भारत अपनी शर्तों पर देगा।” उन्होंने तीन स्पष्ट बिंदुओं को सामने रखा:
मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने पाकिस्तान को उसकी असली हैसियत दिखा दी है। “हमारी सेना, वायुसेना और नौसेना ने पाकिस्तान की सेना को धूल चटा दी है,” उन्होंने कहा।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि दुनिया भर में इस ऑपरेशन की सफलता की गूंज सुनाई दे रही है। “आपके साहस के कारण ऑपरेशन सिंदूर की गूंज अब पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है,” उन्होंने सैन्यकर्मियों से कहा।
पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा आदमपुर एयरबेस पर भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट करने के दावे को पीएम मोदी ने मजाक में उड़ाते हुए उसी सिस्टम के सामने खड़े होकर तस्वीर खिंचवाई। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान के झूठे दावों और वीडियो पर कहा कि “झूठ का जवाब सच्चाई और साहस से दिया जाता है।”
पीएम मोदी ने भारत की रक्षा क्षमताओं के आधुनिकीकरण को रेखांकित करते हुए कहा, “आज भारत केवल ड्रोन से नहीं, डेटा से भी अपने आसमान की रक्षा कर रहा है। हमारी सेनाएं आधुनिक तकनीक और प्रतिभाशाली योद्धाओं से लैस हैं।”
यह बयान 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आया है जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। उसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान के कई आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया।