Holi 2025 Bank Holiday: होली 2025 के मौके पर भारत में सार्वजनिक और निजी बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, कुछ राज्यों में होली और वीकेंड मिलाकर 13 से 16 मार्च तक बैंक बंद रह सकते हैं।
देशभर में 14 मार्च को होली के कारण बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी। हालांकि, हर राज्य में बैंक हॉलिडे अलग-अलग होते हैं, क्योंकि ये स्थानीय त्योहारों और अवसरों पर निर्भर करते हैं। इसलिए, ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने नजदीकी बैंक शाखा से आधिकारिक हॉलिडे लिस्ट की जानकारी जरूर ले लें।
तीन दिन तक बंद रहेंगे बैंक
कुछ शहरों में बैंक तीन दिन तक बंद रहेंगे। देहरादून, कानपुर, लखनऊ, रांची, मणिपुर और केरल में बैंक 13 मार्च को होलिका दहन और अट्टुकल पोंगाला, 14 मार्च को होली और 16 मार्च को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के चलते बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: Happy Holi 2025: होली के रंग खरीदने से पहले जान लें भारत के टॉप 7 कलर ब्रांड्स के नाम
होली और याओसांग की वजह से कई राज्यों में अवकाश
देश के कई हिस्सों में होली 2025 और याओसांग पर्व के चलते 14 मार्च, शुक्रवार को बैंक बंद रहेंगे। होली को रंगों का त्योहार कहा जाता है और यह पूरे भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इसी तरह, याओसांग जिसे पिचकारी भी कहा जाता है, मणिपुर में रंग, संगीत, नृत्य और पारंपरिक खेलों के साथ मनाया जाता है, जो काफी हद तक होली जैसा ही होता है।
यह भी पढ़ें: Share Market Holiday: होली पर बंद रहेगा शेयर बाजार या होगा कारोबार? चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
15 मार्च को भी बैंक रहेंगे बंद
होली के दूसरे दिन यानी 15 मार्च, शनिवार को त्रिपुरा, ओडिशा और बिहार में बैंक बंद रहेंगे। मणिपुर में याओसांग का दूसरा दिन होने के कारण वहां भी बैंकिंग सेवाएं बाधित रहेंगी।
हालांकि, देश के अन्य हिस्सों में बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी, क्योंकि मार्च का तीसरा शनिवार (15 मार्च) होने के कारण आरबीआई के नियमों के अनुसार यह अनिवार्य अवकाश में शामिल नहीं है। आरबीआई के नियमों के अनुसार, सिर्फ दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं।
सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा हर रविवार को बंद रहते हैं। इसी कारण 16 मार्च, रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे।