भारत

Heeraben’s Modi Funeral: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया

Published by
भाषा
Last Updated- December 30, 2022 | 3:59 PM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शुक्रवार को शोक प्रकट किया । शरीफ ने ट्वीट किया ‘‘ मां को खोने से बड़ा नुकसान और कोई नहीं हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर मेरी ओर से शोक संवेदनाएं ।’’

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में अहमदाबाद के अस्पताल में आज तड़के निधन हो गया।

हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को सुबह ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था। उनके पार्थिव शरीर का गांधीनगर में अंतिम संस्कार किया गया।

First Published : December 30, 2022 | 3:59 PM IST