Gujarat ex-CM विजय रुपाणी | फाइल फोटो
अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर (फ्लाइट संख्या AI171) गुरुवार दोपहर टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद हादसे का शिकार हो गया। पहले आशंका जताई जा रही थी कि विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे। बाद में समाचार एजेंसी PTI/भाषा से बात करते हुए भाजपा नेता सीआर पाटील ने इस खबर की पुष्टि की कि Gujarat Ex-CM विजय रुपाणी की विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई।
बता दें कि विमान ने दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी थी और कुछ ही मिनटों बाद मेघाणीनगर इलाके में एक रिहायशी कॉलोनी के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह इलाका एयरपोर्ट की सीमा के काफी पास है। प्रत्यक्षदर्शियों और घटनास्थल से आए वीडियो फुटेज में घना धुआं और जली हुई मलबे की तस्वीरें देखी जा सकती हैं। दुर्घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई और आसपास के घरों में आग फैलने की भी सूचना है। दमकल कर्मी, पुलिस और NDRF की टीमें घटनास्थल पर तैनात हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एक बयान में बताया कि विमान का रजिस्ट्रेशन नंबर VT-ANB था और यह फ्लाइट अहमदाबाद से गैटविक (लंदन) के लिए रवाना हुई थी। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें दो पायलट, दस केबिन क्रू सदस्य और 230 यात्री शामिल थे। विमान का संचालन कर रहे थे कैप्टन सुमीत सभरवाल, जबकि उनके सह-पायलट क्लाइव कुंदर थे। टिकट रजिस्ट्रेशन और प्रारंभिक मैनिफेस्ट के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का नाम यात्री सूची में शामिल है।
हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चला है। विशेषज्ञ टीम और विमानन सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं। एयरक्राफ्ट ब्लैक बॉक्स और फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर को खोजने की कोशिश की जा रही है। गुजरात सरकार और केंद्र सरकार दोनों ने इस हादसे को गंभीरता से लिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
TATA Group HQ में पसरा सन्नाटा, क्या बोले नोएल टाटा, एन. चंद्रशेखरन