facebookmetapixel
60/40 की निवेश रणनीति बेकार…..’रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को फिर चेतायाTCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट

सरकार बनाएगी देसी परामर्श कंपनी, PwC-Deloitte जैसी विदेशी फर्मों को मिलेगी टक्कर

कंपनी मामलों के मंत्रालय की सचिव दीप्ति गौर मुखर्जी की अध्यक्षता में एक समिति ऐसी देसी कंपनी बनाने के लिए जरूरी कदमों पर विचार करेगी।

Last Updated- June 06, 2025 | 11:03 PM IST
Firm

भारत भी दुनिया की चार दिग्गज परामर्श एवं ऑडिट कंपनियों को टक्कर देने वाली कंपनी बनाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी मामलों के मंत्रालय की सचिव दीप्ति गौर मुखर्जी की अध्यक्षता में एक समिति ऐसी देसी कंपनी बनाने के लिए जरूरी कदमों पर विचार करेगी। यह समिति जरूरत पड़ने पर नीतिगत उपाय भी सुझाएगी।

इस सिलसिले में पहली बैठक शुक्रवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में शुक्रवार को हुई थी। प्रधानमंत्री के प्रमुख सलाहकार शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ, वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम नागराज, राजस्व सचिव अरविंद श्रीवास्तव और गौर मुखर्जी समेत शीर्ष सरकारी अधिकारी शामिल हुए थे।

Also Read: Maruti Suzuki की अनोखी योजना: छोटी कार दें और सिर्फ 9,999 रुपये महीने में Grand Vitara की सुविधा पाएं

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल ने इन शीर्ष अधिकारियों के समक्ष वैश्विक स्तर की एक ऐसी भारतीय कंपनी तैयार करने का खाका पेश किया। सूत्रों ने कहा कि इस बैठक से पहले भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) ने भी इस विषय पर अपनी सलाह कंपनी मामलों के मंत्रालय के अधिकारियों को दी थी।

चार बड़ी कंपनियों डेलॉयट, पीडब्ल्यूसी, ईवाई और केपीएमजी को विभिन्न सरकारी मंत्रालयों एवं विभागों से काफी काम मिलता है। अब सरकार चाहती है कि ऐसी कंपनियों पर निर्भरता कम कर देश में ही एक कंपनी तैयार की जाए, जो ये काम कर सके। ग्रांट थॉर्नटन भारत, बीडीओ इंडिया दो बड़े नाम हैं, जो परामर्श सेवा देने वाली छह बड़ी कंपनियों में शामिल हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले साल जून में कहा था कि आईसीएआई को एक भारतीय कंपनी स्थापित करने का जिम्मा चुनौती समझकर लेना चाहिए और वैश्विक कंपनियों एवं सरकारों से ठेका हासिल करना चाहिए।

Also Read: 9 साल में पहली बार Tata Sons की डिविडेंड आय में गिरावट, निवेश योजनाओं पर पड़ सकता है असर

वित्त मंत्री ने कहा था, ‘आखिर ऐसा क्यों है कि भारत में बड़ी संख्या में बेहतरीन चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) हैं, जिनकी पूरी दुनिया में साख है मगर वे इन चार बड़ी कंपनियों में लीडर, पार्टनर ही बनकर रह जाते हैं। पार्टनर बनना ही है तो इन कंपनियों के बजाय भारती की कंपनी में क्यों नहीं बनते।’

उद्योग जगत पर नजर रखने वाले लोगों का कहना है कि नियामकीय बाधाओं के कारण भारत में ऐसी दिग्गज कंपनियां कंपनियां स्थापित नहीं हो पा रही है। चार्टर्ड अकाउंटेंट अधिनियम के मौजूदा प्रावधान भी सीए के अलावा किसी और के साथ राजस्व या मुनाफा साझा करने की इजाजत नहीं देते हैं।

First Published - June 6, 2025 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट