अगर आपके पास किसी भी ब्रांड की छोटी कार है तो मारुति सुजूकी आपको अपनी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ग्रैंड विटारा का मालिक बनने का मौका दे रही है और वह भी 9,999 रुपये महीने में। असल में कार बनाने वाली सबसे बड़ी देसी कंपनी मारुति दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलूरु में आसान कर्ज की एक अनोखी योजना लाई है, जिसमें छोटी कार देकर और करीब 9,999 रुपये की मासिक किस्त (ईएमआई) चुकाकर ग्रैंड विटारा ली जा सकती है। कंपनी का दावा है कि बाजार में चल रही किसी भी ईएमआई से यह करीब 20 फीसदी कम है।
मारुति सुजूकी के सीनियर एक्जिक्यूटिव ऑफिसर (सेल्स ऐंड मार्केटिंग) पार्थ बनर्जी ने कहा, ‘हमारा मकसद उन लोगों तक पहुंचना है, जिनके पास छोटी कार पहले ही है और जो बड़ी कार खरीदना चाहते हैं। हम उन्हें आसानी से बड़ी कार या एसयूवी का मालिक बनाना चाहते हैं।’
इस योजना के तहत ग्राहक के पास पहले से मौजूद कार को डाउन पेमेंट मान लिया जाएगा। कार कितनी पुरानी है, उसके कितने मालिक रह चुके हैं, वह कितनी चल चुकी है – यह सब देखकर उसकी कीमत तय कर ली जाएगी। साथ ही ग्राहक को एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। ग्रैंड विटारा की कीमत में से यह रकम घटाने के बाद बची धनराशि का कर्ज दे दिया जाएगा और उसे पांच साल में चुकाना होगा।
योजना की एक खासियत बायबैक की गारंटी है। गाड़ी को पांच साल चलाने या 75,000 किलोमीटर चलाने के बाद ग्राहक उसे मारुति को वापस बेच सकता है। उसकी कार की एक्स-शोरूम कीमत की 50 फीसदी रकम उसे कंपनी से मिल जाएगी। वह चाहे तो बाकी रकम चुकाकर कार अपने पास रख सकता है।