facebookmetapixel
Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरारPM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त किया

BGMI लवर्स के लिए खुशखबरी! प्ले स्टोर पर BGMI की वापसी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

Last Updated- May 22, 2023 | 7:07 PM IST
BGMI

PUBG लवर्स के लिए एक बड़ी खबर आई है। BGMI की इंडिया में वापसी हो रही है और यूजर्स एक बार से इस गेम को खेल सकेंगे। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम यानी BGMI कथित तौर पर गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो गया है।

भारत में मोबाइल गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया से बैन हट चुका है। यानी अब इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। लेकिन इस गेम को डायरेक्ट डाउनलोड करने में समस्या आ रही है। आइये जानते हैं इस गेम को आप कैसे डाउनलोड कर सकेंगे।

सरकार ने पिछले साल लगाया था बैन

BGMI गेम को पिछले साल अगस्त में अस्थाई रूप से बैन किया गया था। पिछले हफ्ते के अंत में BGMI की डेवलपर कंपनी क्राफ्टन ने पुष्टि की थी कि सुरक्षा चिंताओं पर 10 महीने के प्रतिबंध के बाद भारत सरकार ने उन्हें देश में बीजीएमआई के संचालन को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है।

अब कई यूजर्स ने एप को गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध देखा है। कई यूजर्स ने दावा किया है उन्होंने गेम को डाउनलोड किया और एप प्ले भी किया है। यूजर्स का कहना है कि उन्होंने इसके लिए यूआरएल की मदद ली है।

कैसे होगी डाउनलोड

यूजर्स को सीधे ऐप स्टोर के माध्यम से लिस्टिंग नहीं मिल सकती है, हालांकि यदि आप बीजीएमआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाते हैं और प्ले बटन पर क्लिक करते हैं, तो आपको डाउनलोड पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।

वहां से आप गेम को मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। वर्तमान में, आईओएस के लिए ऐप्पल ऐप स्टोर पर BGMI उपलब्ध नहीं है, हालांकि आने वाले दिनों में गेम उपलब्ध हो सकता है।

First Published - May 22, 2023 | 7:07 PM IST

संबंधित पोस्ट