facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

GIS: भारत की विकास यात्रा में MP अहम भूमिका निभाएगा- PM मोदी

वैश्विक निवेशक सम्मेलन में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा: 2027 तक प्रदेश को 550 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य

Last Updated- January 11, 2023 | 11:13 PM IST
GIS: MP will play an important role in India's development journey - PM Modi

मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग की चर्चित टैगलाइन को एक नया पहलू देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि जब निवेश जुटाने की बात आती है तो मध्य प्रदेश अजब, गजब और सजग हो जाता है और यह प्रदेश देश की विकास यात्रा में यह महत्त्वपूर्ण भूमिका भी निभाएगा।

सातवें मध्य प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्मेलन (GIS) के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत पर अनेक वैश्विक संस्थाओं को यकीन है और इसलिए न केवल आने वाला दशक बल्कि आने वाली सदी भी भारत की ही है।

मोदी ने राज्य की वाणिज्यिक राजधानी में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में पहुंचे दिग्गज उद्योगपतियों से कहा, ‘आज भारत रिकॉर्ड विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) हासिल कर रहा है और यह सब लोकतंत्र, जनसांख्यिकी और स्थिर राजनीतिक माहौल के कारण ही संभव हो पाया है।’

उन्होंने कहा कि 2014 से चला आ रहा सुधार, परिवर्तन और प्रदर्शन का मार्ग तब भी नहीं रुका जब दुनिया घातक महामारी की चपेट में थी। प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से फार्मा और टेक्सटाइल के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कार्यक्रम में उपस्थित उद्योगपतियों का आह्वान किया, जो मध्य प्रदेश के लिए विशिष्ट मूल्य का है।

मोदी ने कहा कि मिशन ग्रीन हाइड्रोजन जिसे केंद्र ने कुछ सप्ताह पहले मंजूरी दी थी, उसका लक्ष्य अगले कुछ वर्षों में लगभग 8 लाख करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित करना है। उन्होंने यह भी कहा कि नैशनल सिंगल विंडो सिस्टम (NSWS) ने पिछले कुछ महीनों में 50,000 से अधिक मंजूरी दी हैं। इनमें से मध्य प्रदेश के बाहर स्थित परियोजनाओं के लिए पर्याप्त मंजूरी दी गई है।

प्रधानमंत्री ने बैंकिंग क्षेत्र में पुनर्पूंजीकरण और शासन से संबंधित सुधारों का उदाहरण दिया, जिसमें आईबीसी की तरह एक आधुनिक संकल्प ढांचा तैयार करना, जीएसटी के रूप में एक देश एक कर जैसी प्रणाली बनाना, कॉरपोरेट कर को विश्वस्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना, सॉवरिन वेल्थ फंड को छूट देना और कर से पेंशन फंड और कई क्षेत्रों में स्वत: मार्ग के माध्यम से 100 फीसदी एफडीआई की अनुमति देना शामिल है।

उन्होंने आगे कहा कि दर्जनों श्रम कानूनों को चार संहिताओं में शामिल किया गया है जो अपने आप में एक बड़ा कदम है। देश में निवेश की संभावनाओं को जन्म देने वाले आधुनिक ढांचागत विकास पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि देश में परिचालित हवाई अड्डों की संख्या के साथ-साथ पिछले आठ वर्षों में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण की गति दोगुनी हो गई है।

प्रधानमंत्री ने डिजिटल बुनियादी ढांचे पर कहा कि 5G, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) और एआई (AI) की मदद से हर उद्योग और उपभोक्ता के लिए नए अवसर पैदा हो रहे हैं और यह केवल भारत में विकास की गति को गति देगा।

प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस बार GIS में दस भागीदार देश शामिल हुए हैं। इनमें गुयाना, सूरीनाम, जापान, कनाडा, नीदरलैंड, मॉरीशस, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे, पनामा और फिजी शामिल हैं। आयोजन में 33 देशों के राजदूत और महावाणिज्य दूतावास और 84 देशों के व्यापारिक प्रतिनिधि भी आए हैं।

उन्होंने कहा कि एक समय था जब मध्य प्रदेश बीमारू राज्य था, लेकिन आज करंट प्राइस पर इसकी विकास दर 19.76 फीसदी है, जो देश में सबसे अधिक है।

यह भी पढ़ें: Global Investors Summit: मध्य प्रदेश के विकास में नया अध्याय

पहले भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में मध्य प्रदेश का योगदान 3.6 फीसदी था, जो अब बढ़कर 4.6 फीसदी हो गया है। एक समय हमारा कुल सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) एक लाख करोड़ रुपये था, लेकिन अब यह 12 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। प्रति व्यक्ति आय जो कभी 13,000 रुपये थी, अब बढ़कर 1,37,000 रुपये हो गई है। चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश को 2026-27 तक 550 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमारे पास उद्योगों के लिए पर्याप्त जमीन है। 2 लाख एकड़ का लैंड बैंक है। निवेशक जहां चाहें हम उन्हें 24 घंटे में वहां जमीन दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में 25,800 मेगावॉट बिजली की स्थापित क्षमता है।’

First Published - January 11, 2023 | 7:56 PM IST

संबंधित पोस्ट