facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

FTA: 10 जुलाई को ब्रिटेन पहुंचेंगे पीयूष गोयल, फ्री ट्रेड वार्ता की प्रगति की समीक्षा करेंगे

गोयल FTA के सदस्य देशों स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, आइसलैंड और लीकटेंस्टीन के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ व्यापक आर्थिक भागीदारी करार (TEPA) को लेकर भी बैठक करेंगे।

Last Updated- July 09, 2023 | 4:39 PM IST
चीनी निवेश पर सरकार के रुख में बदलाव नहीं, इकनॉमिक सर्वे एक स्वतंत्र रिपोर्ट: पीयूष गोयल, No rethinking on support for Chinese for investments in India: Piyush Goyal
BS

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा और मुक्त व्यापार समझौता (FTA) वार्ता की प्रगति की समीक्षा के लिए दो दिन की यात्रा पर 10 जुलाई को ब्रिटेन जा रहे हैं। एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई।

गोयल की ब्रिटेन यात्रा FTA वार्ता पर केंद्रित

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि मंत्री की यह यात्रा यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (EFTA) के सदस्य देशों के मंत्रियों के साथ व्यापार समझौते पर प्रगति की चर्चा के अलावा भारत और ब्रिटेन के बीच चल रही FTA वार्ता पर केंद्रित होगी। यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जबकि भारत और ब्रिटेन दोनों अपने आर्थिक संबंधों का विस्तार करने और द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने को प्रतिबद्ध हैं।

Also read: अभी नहीं खोलूंगा अपने पत्ते…भारत के साथ FTA पर ब्रिटेन के मंत्री ने दिया ये बयान

इसमें कहा गया है, ‘FTA वार्ता के गति पकड़ने के साथ इस यात्रा का उद्देश्य बातचीत को तेजी से आगे बढ़ाना और एक ऐसे व्यापक और परस्पर लाभ के करार का रास्ता तैयार करना है जिससे आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन मिले और दोनों राष्ट्रों के संबंध और मजबूत हो सकें।’

बैठकों में सहयोग बढ़ाने पर दिया जाएगा जोर

अपनी ब्रिटेन यात्रा के दौरान गोयल की ब्रिटिश समकक्षों के साथ उच्चस्तरीय बैठकें होंगी। इनमें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री के अलावा विभिन्न क्षेत्रों और उद्योगों के प्रतिनिधि शामिल हैं। इसमें कहा गया है, ‘ये बैठकें FTA वार्ता की प्रमुख प्राथमिकताओं और उद्देश्यों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेंगी। इसमें व्यापार अड़चनों को दूर करना, निवेश को बढ़ावा देना और प्रौद्योगिकी, इनोवेशन और बौद्धिक संपदा अधिकार जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।

Also read: FTA में दबाव में आ सकता है ब्रिटेन, यूके की संसदीय समिति ने दी चेतावनी

इसके अलावा वह FTA के सदस्य देशों स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, आइसलैंड और लीकटेंस्टीन के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ व्यापक आर्थिक भागीदारी करार (TEPA) को लेकर भी बैठक करेंगे। भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार करार को लेकर बातचीत 13 जनवरी, 2021 को शुरू हुई थी। इस साल जून तक दोनों देशों के बीच वार्ता के 10 दौर पूरे हो चुके हैं। दोनों ही देश इस वार्ता को जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं।

First Published - July 9, 2023 | 4:39 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट