facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को डिप्रेशन की शिकायत, तिहाड़ जेल प्रशासन लेगा मनोवैज्ञानिक की मदद

Last Updated- May 16, 2023 | 9:04 AM IST
AAP leader Satyendar Jain surrenders in Tihar Jail, steps taken after Supreme Court rejects bail plea AAP नेता सत्येंद्र जैन ने किया तिहाड़ जेल में सरेंडर, सुप्रीम कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद उठाया कदम

जेल में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन द्वारा यह शिकायत किए जाने के बाद कि वह उदास और अकेला महसूस कर रहे हैं, तिहाड़ जेल प्रशासन ने सोमवार को कहा कि वह मनोवैज्ञानिक की मदद लेगा और यदि जरूरी हुआ तो आम आदमी पार्टी के नेता को आवश्यक इलाज मुहैया कराएगा।

जेल प्रशासन ने कहा कि जैन ने जेल क्लिनिक के अंदर एक मनोवैज्ञानिक से परामर्श किया, जिसने उन्हें लोगों के आसपास रहने और सामाजिक रूप से लोगों से बातचीत करने का सुझाव दिया। जैन को यह परामर्श तब दिया गया जब उन्होंने मनोवैज्ञानिक को बताया कि वह उदास और अकेला महसूस कर रहे हैं।

तिहाड़ जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘यदि वह या कोई बंदी अवसाद से ग्रसित है तो उन पर उचित ध्यान दिया जाना चाहिए। ऐसे में अगर जैन अवसाद से जूझ रहे हैं, तो हम उनकी मौजूदा मानसिक स्थिति को समझने और उसका विश्लेषण करने के लिए किसी अन्य मनोवैज्ञानिक की मदद लेंगे और अगर वह अवसाद से पीड़ित पाए जाते हैं, तो हम नियमानुसार आवश्यक इलाज की व्यवस्था करेंगे।’’

इस बीच, तिहाड़ जेल के प्रशासन ने दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की सेल (जेल की कोठरी) में दो कैदियों को स्थानांतरित करने को लेकर जेल नंबर सात के अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि जैन ने जेल प्रशासन को एक अर्जी दी थी जिसमें कहा गया था कि वह अकेलापन महसूस कर रहे हैं और अवसाद में हैं अत: उनके साथ दो कैदियों को रखा जाए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अधीक्षक ने इस मामले में प्रशासन को सूचित किए बिना अथवा विचार-विमर्श किए बिना कैदियों का स्थानांतरण किया।

उन्होंने कहा कि जब जेल प्रशासन को इसकी जानकारी मिली तो संबंधित पुलिस अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, जिन्होंने कैदियों को वापस उनकी सेल में भेज दिया।

अधिकारी के अनुसार, ‘‘महानिदेशक संजय बेनीवाल ने तिहाड़ जेल की जेल नंबर सात के अधीक्षक को दिशानिर्देशों का पालन किए बिना दिल्ली के पूर्व मंत्री के सेल में कैदियों को स्थानांतरित करने तथा यह कदम उठाने से पहले जेल प्रशासन को इसकी सूचना नहीं देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उनसे इस पर जनकारी देने को कहा गया है।’’ जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन से जुड़े एक मामले में 31 मई 2022 को गिरफ्तार किया था।

First Published - May 16, 2023 | 9:04 AM IST

संबंधित पोस्ट