facebookmetapixel
सुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकसको-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकत

2022-23 में पहली बार रक्षा उत्पादन का मूल्य 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हुआ : सरकार

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया (डीएपी) में एमएसएमई और स्टार्ट-अप को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं।

Last Updated- July 22, 2023 | 8:32 AM IST
defense production

सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा को बताया कि देश में पहली बार 2022-23 में रक्षा उत्पादन का मूल्य एक लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने एक सवाल के लिखित जवाब में लोकसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) और स्टार्ट-अप सहित स्थानीय उद्योग द्वारा रक्षा साजोसामान के स्वदेशी डिजाइन और उत्पादन को प्रोत्साहित किया है।

यह पूछे जाने पर कि क्या वित्त वर्ष 2022-23 में रक्षा उत्पादन का मूल्य पहली बार एक लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है, भट्ट ने जवाब में कहा, ‘‘हां’’ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत रक्षा प्रौद्योगिकी के विकास के लिए एमएसएमई और स्टार्ट-अप की भागीदारी को बढ़ावा देती है।

ये भी पढ़ें : मोदी ने अंतरराष्ट्रीय संगठनों से सामाजिक सुरक्षा लाभों पर ध्यान देने का किया आह्वान

उन्होंने कहा कि रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया (डीएपी) में एमएसएमई और स्टार्ट-अप को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं।

भट्ट ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि सेना में मेजर और कैप्टन स्तर पर अधिकारियों की कमी है तथा उनकी रिक्तियों की संख्या करीब 6,800 है। उन्होंने हालांकि कहा कि उपलब्ध शक्ति मौजूदा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए “पर्याप्त” है।

रक्षा राज्य मंत्री से सवाल किया गया था कि क्या सेना में मेजर और कैप्टन रैंक के अधिकारियों की कमी है। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘हां।’’ उनके द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार सेना में मेजर रैंक के 2,094 पद और कैप्टन रैंक के 4,734 पद खाली हैं।

First Published - July 22, 2023 | 8:25 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट