facebookmetapixel
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : एनपीसीआई ने नई सहायक कंपनी बनाईग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : बड़े लेनदेन के लिए होगी चेहरे से पहचानटेक बेरोजगारी और अतीत से मिले सबक: क्या AI से मानवता के सिर पर लटकी है खतरे की तलवार?खपत के रुझान से मिल रहे कैसे संकेत? ग्रामीण उपभोग मजबूत, शहरी अगले कदम परEditorial: प्रतिस्पर्धा में हो सुधार, नीति आयोग ने दी चीन और आसियान पर ध्यान देने की सलाहबिहार विधान सभा चुनाव: भाजपा ने चिराग पासवान से संपर्क साधा, सीट बंटवारे पर की बातचीतग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : ‘देश भर में सीबीडीसी शुरू करने की जल्दबाजी नहीं’प्रधानमंत्री मोदी कल देंगे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तोहफापंजाब ने ‘कोल्ड्रिफ’ की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध, मिलावटी कफ सिरप से 16 बच्चों की मौत!ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : हथियार के रूप में न हो तकनीक – सीतारमण

Fire in Vaishali Express : इटावा में ट्रेन के एक डिब्बे में मामूली आग लगी, 21 यात्री अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश के इटावा में 12 घंटे के अंदर, ट्रेन के डिब्बे में आग लगने की यह दूसरी घटना है।

Last Updated- November 16, 2023 | 3:16 PM IST
Fire in Vaishali Express: Minor fire broke out in a train compartment in Etawah, 21 passengers admitted to hospital

Fire in Vaishali Express : जिले में बीती देर रात को एक यात्री ट्रेन दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस के एक डिब्बे में मामूली आग लग गई जिससे प्रभावित हुए 21 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से ज्यादातर लोगों को धुएं के कारण श्वांस संबंधी परेशानी हुई।

12 घंटे के अंदर ट्रेन में आग लगने की दूसरी घटना

उत्तर प्रदेश के इटावा में 12 घंटे के अंदर, ट्रेन के डिब्बे में आग लगने की यह दूसरी घटना है। उप्र के राहत आयुक्त की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस घटना में ट्रेन के कुल 21 यात्री प्रभावित हुए हैं, जिन्हें अलग-अलग अस्पताल ले जाया गया है।

कुछ यात्री मामूली रूप से घायल

कुछ यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं और कुछ को धुआं अंदर चले जाने की वजह से श्वांस संबंधी परेशानी हुई। इटावा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजय कुमार ने बताया, ‘‘आग देर रात दो बज कर करीब 40 मिनट पर लगी जब ट्रेन फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र में थी। दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने आग पर काबू पाया।’’ पुलिस के मुताबिक, आग दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस के एस-6 कोच में लगी।

कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत

एसपी ने बताया, ‘‘आग का धुआं फैलने से कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। ’’ उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, आग मामूली थी लेकिन डिब्बे में धुआं भर गया और कुछ यात्रियों से सांस लेने में दिक्कत हुई। इन यात्रियों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया हैं।

21 यात्री आंशिक रूप से घायल

लखनऊ में राहत आयुक्त नवीन कुमार ने एक बयान में बताया कि सुबह लगभग दो बज कर 25 मिनट पर नई दिल्ली से सहरसा जंक्शन जाने वाली यात्री ट्रेन संख्या-12554 के एक कोच एस-6 में इटावा जंक्शन में अज्ञात कारण से आग लग गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में 21 यात्री आंशिक रूप से घायल हुए हैं। इनमें से 13 यात्रियों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान संस्थान, सैफई रेफर किया गया है एवं सात यात्रियों का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। एक यात्री को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं

कुमार ने बताया कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। यात्रियों में कुल 17 यात्री बिहार से, एक यात्री राजस्थान से और तीन यात्री गोण्डा (उत्तर प्रदेश) के हैं। अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने से किसी नुकसान की खबर नहीं हैं। उनके मुताबिक, इससे पहले बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे उत्तर प्रदेश के इटावा के पास नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई, जिससे तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए और आठ यात्री घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

First Published - November 16, 2023 | 3:16 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट