facebookmetapixel
गोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटस

गुजरात के किसानों ने बनाई फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी, 3,000 किसानों को जोड़ने का लक्ष्य

इस कंपनी के तहत एक नई मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला और एक जैव उर्वरक प्रयोगशाला स्थापित की गई है।

Last Updated- September 03, 2024 | 8:27 PM IST
availability of fertilizers at affordable prices despite recent geo-political situations due to Russia - Ukraine war

गुजरात के बनासकांठा जिले के किसानों ने ‘सेव सॉइल मूवमेंट’ से प्रेरित होकर एक किसान प्रोड्यूसर कंपनी (एफपीसी) की स्थापना की है, जिसका नाम ‘बनास सेव सॉइल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी’ (बीएसएसएफपीसी) रखा गया है।

इस कंपनी की स्थापना सद्गुरु के जन्मदिन के मौके पर की गई, जो ‘ईशा फाउंडेशन’ के संस्थापक हैं। इस कंपनी के तहत एक नई मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला और एक जैव उर्वरक प्रयोगशाला स्थापित की गई है।

कंपनी का पहला लक्ष्य 3,000 किसानों को जोड़ना है, जिसके लिए पंजीकरण आज से शुरू हो गया है। इस एफपीसी के सदस्यों को पहले साल के लिए मुफ्त में मिट्टी परीक्षण, बाद के परीक्षणों के लिए रियायती दरें, ड्रोन सेवाएं, टिकाऊ मिट्टी प्रबंधन का प्रशिक्षण और विशेषज्ञों की सलाह जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु ने अपने वीडियो संदेश में कहा, “किसान उत्पादक संगठन न केवल लोगों को पोषण प्रदान करेगा, बल्कि मिट्टी को भी समृद्ध करेगा, जिससे किसानों की आय में कई गुना बढ़ोतरी होगी।”

गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष और बनास डेयरी के अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी ने थराद में ‘बनास मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला’, खिमाना में ‘बनास जैव उर्वरक अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला’ और एक किसान प्रशिक्षण हॉल के साथ एफपीसी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह कंपनी और उसकी नई सुविधाएं हमारे भविष्य को स्थायी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।

सेव सॉइल मूवमेंट की मुख्य तकनीकी अधिकारी प्रवीणा श्रीधर ने बताया कि एफपीसी की स्थापना के लिए सेव सॉइल बनास टीम ने थराद और लखानी तालुका के 40 गांवों के 14,492 किसानों के साथ काम किया है। उन्होंने कहा कि बनासकांठा की कठिन परिस्थितियों में यह एफपीसी मिट्टी की उर्वरता और किसानों की आजीविका को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जिससे एक वैश्विक मानक स्थापित हो सकता है।

एफपीसी का उद्देश्य पहले चरण में 3,000 किसानों को जोड़ना है। इसके साथ ही कंपनी का लक्ष्य है कि आगामी खरीफ सीजन में मूंगफली की खेती करने वाले किसानों की आय में बढ़ोतरी हो। 40 गांवों के 911 किसानों को मूंगफली की खेती के लिए प्रशिक्षण दिया गया है।

कंपनी किसानों की इनपुट लागत को कम करने और उनकी आय को दोगुना करने के लिए मुफ्त परामर्श सेवाएं प्रदान करेगी। एफपीसी के सदस्यों को पहले साल के लिए मुफ्त मिट्टी परीक्षण, बाद के परीक्षणों के लिए रियायती दरें और टिकाऊ मिट्टी प्रबंधन का प्रशिक्षण जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

First Published - September 3, 2024 | 8:24 PM IST

संबंधित पोस्ट