facebookmetapixel
नेपाल में आईटीसी की रणनीति नहीं रुकेगी, होटल और FMCG विस्तार पर फोकसVodafone Idea AGR case: वोडाफोन आइडिया मामले में केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया- ‘कोई समाधान निकालना होगा’‘डे जीरो’ से शुरू हुआ Urban Company का IPO सफर, CEO ने साझा की रणनीतिGST कट, मॉनसून के दम पर दौड़ेंगे Auto Stocks! मोतीलाल ओसवाल हीरो, मारुति, ह्युंडै, M&M, AL पर बुलिश; देखें टारगेट्सट्रंप सरकार का सख्त कदम, H-1B वीजा पर लगेगी ₹83 लाख वार्षिक फीस; भारतीयों पर सीधा असरदिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर काम करते समय गिरने से 35 वर्षीय मजदूर की मौत, जांच जारीHyundai ने 2030 तक 33 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का रखा लक्ष्य, EV पोर्टफोलियो में बड़े विस्तार की तैयारीनेपाल की उथल-पुथल, भारत के लिए सबक: दक्षिण एशियाई एकीकरण पर पुनर्विचारEditorial: गाजा में इजरायल की दंडमुक्ति – अमेरिकी समर्थन बढ़ती वैश्विक निंदा का प्रतिकारGST 2.0 सुधार से अर्थव्यवस्था को नई दिशा या सिर्फ आंकड़ों का खेल, उपभोक्ताओं के लिए कितना फायदेमंद

Kunal Kamra के स्टैंडअप एक्ट पर सियासी घमासान, शिंदे समर्थकों का होटल पर हमला; जानें पूरा मामला

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा की कड़ी आलोचना की है।

Last Updated- March 24, 2025 | 3:24 PM IST
Kunal Kamra
Standup comedian Kunal Kamra

मुंबई में हुए एक शो के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर की गई टिप्पणी के बाद स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा विवादों में घिर गए हैं। इस मुद्दे पर सियासत भी गरमा गई है। शिंदे गुट के शिवसेना नेताओं ने कामरा पर आरोप लगाया है कि वह एक “पेड कैंपेन” चला रहे हैं ताकि एकनाथ शिंदे की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके।

कामरा के शो का वीडियो सामने आने के कुछ ही घंटों बाद शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने उस होटल में तोड़फोड़ की, जहां यह शो रिकॉर्ड किया गया था।

कुणाल कामरा ने अपने शो में 1997 की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के चर्चित गाने ‘भोली सी सूरत’ का पैरोडी वर्जन गाया। इस पैरोडी में उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर व्यंग्य करते हुए उन्हें ‘गद्दार’ कहा।

कॉमेडियन ने अपने एक्ट के ज़रिए 2022 की उस राजनीतिक उठापटक की याद दिलाई, जब एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर शिवसेना को दो हिस्सों में बांट दिया था। इसी बगावत के चलते उद्धव ठाकरे की सरकार गिर गई थी।

कुणाल कामरा के इस प्रदर्शन को लेकर कई एफआईआर दर्ज की गई हैं। इनमें से एक शिकायत महाराष्ट्र सरकार के मंत्री प्रताप सरनाईक ने दर्ज कराई है।

कामरा ने दी सफाई

कुणाल कामरा ने सफाई दी है कि उन्हें अपने बयान पर कोई पछतावा नहीं है। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस सूत्रों ने बताया कि कामरा इस वक्त तमिलनाडु में हैं और उन्होंने यह भी इनकार किया कि उन्हें विपक्ष से पैसे मिले हैं ताकि वो शिंदे का मजाक उड़ाएं।

पुलिस को कामरा ने बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो वो अपने फाइनेंशियल डीटेल्स भी जांच के लिए देने को तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वो अपने बयान के लिए माफी तभी मांगेंगे अगर कोर्ट उन्हें ऐसा करने को कहे।

महाराष्ट्र CM फडणवीस ने की आलोचना

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि इसे अभिव्यक्ति की आज़ादी नहीं कहा जा सकता।

फडणवीस ने कहा, “स्टैंडअप कॉमेडी करने की आज़ादी है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि कुछ भी बोला जाए। महाराष्ट्र की जनता तय कर चुकी है कि असली गद्दार कौन है। कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए। ऐसी बातें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।”

कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज, शिवसेना विधायक ने की शिकायत

कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। यह मामला शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर दर्ज किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि कामरा ने एक वीडियो में सत्तारूढ़ राकांपा और शिवसेना का मजाक उड़ाया है।

एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के मुताबिक, कामरा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 353(1)(बी) और 356(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। ये धाराएं सार्वजनिक सेवक को उसके कर्तव्यों से रोकने और मानहानि से जुड़ी हैं।

शिकायत में जिस वीडियो का जिक्र है, वह करीब 2 मिनट का है। पुलिस के अनुसार, इस वीडियो में कामरा ने दोनों पार्टियों को लेकर टिप्पणी की है।

Habitat वेन्यू ने दी प्रतिक्रिया

सोमवार को हुए विरोध और तोड़फोड़ के बाद Habitat वेन्यू ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि वे सिर्फ कलाकारों को मंच प्रदान करते हैं और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और रचनात्मक संवाद का समर्थन करते हैं।

Habitat ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “हम असहमति के समाधान के लिए रचनात्मक बातचीत को प्रोत्साहित करते हैं, न कि हिंसा को। हम किसी भी प्रकार की नफरत या नुकसान का समर्थन नहीं करते। हिंसा और तबाही, कला और संवाद की आत्मा को ही चोट पहुंचाती है।”

शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव समेत 20 लोगों पर एफआईआर दर्ज

मुंबई में आयोजित एक स्टैंडअप कॉमेडी शो के दौरान तोड़फोड़ के मामले में शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई बुधवार को हुई घटना के बाद की गई।

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों पर बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन लोगों ने ‘हैबिटेट’ नाम के वेन्यू पर चल रहे कॉमेडी शो को जबरन रुकवाया और वहां तोड़फोड़ की।

First Published - March 24, 2025 | 3:24 PM IST

संबंधित पोस्ट