facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

Electoral bonds: लॉटरी किंग Martin ने दिल खोलकर DMK को दिया चंदा, क्या स्टालिन से है कोई संबंध?

Martin ने कुल 1,368 करोड़ रुपये का चंदा दिया है। इसमें से मार्टिन ने DMK को 509 करोड़ रुपये का चंदा दिया है। यह मार्टिन द्वारा दान दिए गए चंदे का करीब 37 फीसदी है।

Last Updated- March 17, 2024 | 6:57 PM IST
लॉटरी किंग Martin ने दिल खोलकर DMK को दिया चंदा, क्या स्टालिन से है कोई संबंध? , Electoral bonds: Lottery King Martin donated generously to DMK, is there any connection with Stalin?

Electoral bonds data 2nd list: चुनाव आयोग (Election Commission) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश का पालन करते हुए रविवार को चुनावी बॉन्ड (Electoral bonds) से संबंधित डेटा की दूसरी लिस्ट को भी अपनी वेबसाइट पर पब्लिश कर दिया। SBI द्वारा सौंपे गए डेटा से पता चलता है कि लॉटरी किंग सैंटियागो मार्टिन (Santiago Martin) ने दिल खोलकर राजनीतिक दलों को चंदा दिया है। एम के स्टालिन की पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) को मार्टिन ने करीब 37 फीसदी चंदा दिया है।

DMK को मार्टिन ने दिया 509 करोड़ रुपये का चंदा

चुनाव आयोग द्वारा शेयर किए गए डेटा की पहली लिस्ट के मुताबिक, सैंटियागो मार्टिन चुनावी बॉन्ड का सबसे बड़ा डोनर है। राजनीतिक दलों को चंदा देने में मार्टिन ने अंबानी, अदाणी और टाटा जैसे दिग्गज उद्योगपतियों को भी पछाड़ दिया है।

चुनाव आयोग द्वारा अपलोड किए गए आंकड़ों के मुताबिक, लॉटरी किंग मार्टिन की कंपनी फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज ने कुल 1,368 करोड़ रुपये का चंदा दिया है। इसमें से मार्टिन ने DMK को 509 करोड़ रुपये का चंदा दिया है। यह मार्टिन द्वारा दान दिए गए चंदे का करीब 37 फीसदी है। बता दें कि चुनावी बॉन्ड के माध्यम से DMK को कुल 656.5 करोड़ रुपये मिले है।

Also read: Electoral Bonds: सबसे ज्यादा चुनावी चंदा देने वाली कंपनी की दिलचस्प है कहानी, किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं

क्या मार्टिन और स्टालिन के बीच है कोई संबंध?

सैंटियागो मार्टिन फ्यूचर गेमिंग ऐंड होटल सर्विसेज के मालिक है। मार्टिन ने अपनी मेहनत से एक बड़ा कारोबार खड़ा किया है। मार्टिन ने म्यांमार में एक मजदूर के रूप में अपने सफर की शुरुआत की। बाद में वह 1988 में तमिलनाडु में बस गए और फिर 1991 में अपना कारोबार शुरू कर दिया। मार्टिन को लॉटरी किंग के नाम से भी जाना जाता है। वर्ष 2003 में तमिलनाडु में लॉटरी की बिक्री पर रोक लगा दी गई। इसके बाद मार्टिन ने कर्नाटक और केरल में अपने बिजनेस का विस्तार किया। वहीं दूसरी तरफ एम के स्टालिन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री है। हालांकि दोनों के बीच किसी तरह का कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं है।

DMK ने खुद बताया किस कंपनी से मिला चंदा

चुनाव आयोग से मिले डेटा से अभी भी यह नहीं पता चला है कि किस कंपनी ने किस पार्टी को कितना चंदा दिया है। हालांकि, DMK चंदा देने वालों की पहचान का खुलासा करने वाले कुछ राजनीतिक दलों में से एक है। जबकि भाजपा, कांग्रेस, टीएमसी और आप जैसे प्रमुख दलों ने चुनाव आयोग को इन विवरणों का खुलासा नहीं किया है।

First Published - March 17, 2024 | 6:57 PM IST

संबंधित पोस्ट