facebookmetapixel
FD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीत

1 अगस्त से पहले समझौते की कोशिशें तेज, व्यापार वार्ता तेजी से आगे बढ़ रही

गोयल ने कहा, 'दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता तेजी से चल रही है ताकि हम एक ऐसा समझौता कर सकें जो दोनों के लिए फायदे का सौदा हो।'

Last Updated- July 14, 2025 | 11:09 PM IST
Piyush Goyal

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत तेजी से आगे बढ़ रही है। इस बीच मुख्य वार्ताकार और वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में अधिकारियों का एक दल वाशिंगटन पहुंच गया है। गोयल ने कहा, ‘दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता तेजी से चल रही है ताकि हम एक ऐसा समझौता कर सकें जो दोनों के लिए फायदे का सौदा हो।’

1 अगस्त से पहले समझौते को अंतिम रूप देने या 26 फीसदी जवाबी शुल्क का सामना करने के लिए भारत पर बढ़ते दबाव के बीच अंतरिम समझौते के लिए बातचीत महत्त्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच गई है। लेकिन अभी भी स्पष्टता नहीं है कि दोनों पक्ष वार्ता के वर्तमान दौर के बाद अंतरिम समझौते को अंतिम रूप देने में सक्षम होंगे या नहीं।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि यदि यह पारस्परिक रूप से लाभकारी समझौता साबित हुआ तो 1 अगस्त से पहले एक अंतरिम समझौते को अंतिम रूप दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि 1 अगस्त से पहले सहमति नहीं बनती है तो दोनों पक्ष 2025 के अंत तक द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण को अंतिम रूप देने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।

First Published - July 14, 2025 | 10:38 PM IST

संबंधित पोस्ट