facebookmetapixel
Diwali Stocks Picks: एक साल में 27% तक रिटर्न! बजाज ब्रोकिंग ने चुने 2 दमदार शेयरHCLTech Q2 result: दूसरी तिमाही में कंपनी को ₹4,235 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू ₹31 हजार करोड़ के पारDiwali 2025: जानें गिफ्ट और खरीदारी पर कहां लगेगा टैक्स और कहां मिलेगी छूटRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% पर आई, फूड इंफ्लेशन घटकर -2.28% रहीभारत-अमेरिका व्यापार समझौता पर फिर बातचीत होगी शुरू, इस हफ्ते एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा USSBI MF ने भी Silver ETF FoF में नए निवेश पर लगाई रोक, हाई प्रीमियम का सता रहा डरITR Refund Delay: रिफंड स्टेटस ‘प्रोसेस्ड’ दिख रहा, लेकिन पैसा अकाउंट में नहीं आया? ऐसे करें समाधानNobel Prize 2025: अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जोएल मोकीर, फिलिप एघियन और पीटर हॉविट को मिलानिवेशकों को मिलेगा एक और सुरक्षा कवच! सेबी ने कहा- MF ट्रस्टीज लागू करें अर्ली वॉर्निंग सिस्टम1 महीने में 19% तक मिल सकता है रिटर्न, ब्रोकरेज को इन 3 तगड़े स्टॉक्स पर दिखा ब्रेकआउट

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने किया तमिलनाडु के बिजली मंत्री को गिरफ्तार

पुलिस कस्टडी में तमिलनाडु के बिजली मंत्री ने सीने में दर्द की शिकायत की। जिसके बाद बालाजी को चेन्नई के ओमंदुरार सरकारी अस्पताल में ले जाया गया।

Last Updated- June 14, 2023 | 10:18 AM IST
Tamil Nadu Electricity Minister V Senthil Balaji Arrested

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
मंगलवार की सुबह 7 बजे ईडी की टीम बालाजी के घर पहुंची थी। उसके बाद उनसे 24 घंटे तक पूछताछ की गई। तमिलनाडु के कानून मंत्री एस रघुपति ने मीडिया को इसकी जानकारी दी। पूछताछ के बाद ED ने मंत्री सेंथिल को हिरासत में ले लिया।

पुलिस कस्टडी में तमिलनाडु के बिजली मंत्री ने सीने में दर्द की शिकायत की। जिसके बाद बालाजी को चेन्नई के ओमंदुरार सरकारी अस्पताल में ले जाया गया।

बता दें कि ईडी ने मंगलवार को इरोड जिले और बालाजी के कार्यालय के अलावा उनके गृह जिले करूर में भी छापेमारी की थी। पांच साल में यह दूसरी बार हुआ है जब सेंट्रल जांच एजेंसी से जुड़े अधिकारियों ने सचिवालय के अंदर तलाशी ली है।

जांच एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि बालाजी को बाद में एक विशेष अदालत में पेश किए जाएगा। इसके साथ ही एजेंसी उनकी हिरासत की मांग भी करेगी।
इस बीच, राज्य के बिजली मंत्री पर हुई ईडी की कार्रवाई को लेकर सीएम एमके स्टालिन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

सीएम ने कहा कि ऐसा करके केंद्र सरकार अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को डराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि बिजली मंत्री बालाजी ने जांच में पूरा सहयोग करने का वादा किया था। उसके बाद भी सचिवालय में मंत्री के कमरे की तलाशी की क्या जरूरत थी।

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपने घर पर राज्य के सीनियर मंत्रियों की बैठक भी बुलाई है। खबरों के मुताबिक, सीएम अपनी कानून टीम के साथ भी बैठक करेंगे।

क्या है गिरफ्तारी की वजह?

बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी समेत अन्य 46 लोगों का नाम राज्य के परिवहन विभाग में नौकरी के बदले पैसे देने के मामले में सामने आया था। बता दें कि साल 2011-16 के दौरान AIADMK शासन में बालाजी ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर थे। इन सभी के खिलाफ पुलिस ने छानबीन शुरू की थी और चार्जशीट दायर की गई। इसमें मंत्री के साथ परिवहन निगमों के कई सीनियर अधिकारी नामजद थे।

बाद में इस मामले को ईडी के हाथ सौंप दिया गया। ईडी ने बालाजी को समन भेजा था। लेकिन बालाजी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी। पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस और ED को उनके खिलाफ जांच करने की अनुमति दी थी।

First Published - June 14, 2023 | 10:18 AM IST

संबंधित पोस्ट