facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

भोपाल में ‘थिंक-20’ बैठक के समापन पर ‘व्यापार, मूल्य श्रृंखला एवं वैश्विक शासन’ पर होगी चर्चा

Last Updated- January 17, 2023 | 11:46 AM IST
MP cabinet

जी 20 के तत्वावधान में भोपाल में हो रही ‘थिंक-20’ बैठक में मंगलवार को ‘व्यापार और मूल्य श्रृंखलाओं में नए पूरकों’ सहित कई विषयों पर विशेषज्ञ विचार विमर्श करेंगे। इस दो दिवसीय बैठक के समापन दिवस पर ‘‘ग्लोबल साउथ एण्ड ग्लोबल गवर्नेंस फॉर ‘लाइफ’ (पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली)’’ विषय पर गोलमेज बैठक होगी।

सोमवार से शुरू हुए इस कार्यक्रम में 22 देशों के 94 विदेशी मेहमानों समेत करीब 300 प्रतिनिधि और विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि समापन सत्र की अध्यक्षता पूर्व राजदूत एवं विकासशील देशें के लिए अनुसंधान एवं सूचना प्रणाली (आरआईएस) की अनुसंधान परामर्श परिषद के मौजूदा अध्यक्ष एस.टी. देवारे करेंगे।

अधिकारी ने बताया कि आरआईएस के महानिदेशक प्रोफेसर सचिन चतुर्वेदी सम्मेलन की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। ‘एसडीजी के स्थानीयकरण में त्रिकोणीय सहयोग की भूमिका’ और ‘व्यापार एवं मूल्य श्रृंखलाओं में नए पूरक’ मंगलवार को पूर्ण सत्र के विषय होंगे । समापन सत्र के बाद प्रतिनिधि भोपाल से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित सांची का दौरा करेंगे।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को उद्घाटन सत्र के दौरान कहा कि अंधी प्रतिस्पर्धा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि विश्व के अधिकांश संसाधनों का उपयोग चंद लोग ही करते हैं, जबकि यह पृथ्वी सभी के लिए है और पूरा विश्व एक परिवार है।

चौहान ने कहा कि भारत की परंपरा वैश्विक शांति और कल्याण की बात करती है। भारत ने एक दिसंबर 2022 को एक वर्ष के लिए जी 20 देशों के समूह की अध्यक्षता संभाली है। जी 20 दुनिया के प्रमुख विकसित और विकासशील देशों का एक अंतर सरकारी मंच है।

 

First Published - January 17, 2023 | 11:46 AM IST

संबंधित पोस्ट