facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

‘आयात पर निर्भरता नामंजूर’, प्रधानमंत्री ने किया ‘उत्कर्ष ओडिशा, मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन

भुवनेश्वर में ‘उत्कर्ष ओडिशा, मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा कि आयात आधारित आपूर्ति श्रृंखला पर निर्भर रहकर देश का विकास नहीं हो सकता।

Last Updated- January 28, 2025 | 10:25 PM IST
Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि यह बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है कि देश कच्चे माल का निर्यात करे और उसी से तैयार उत्पाद वापस आयात किए जाएं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अपने कच्चे माल से यहीं सामान तैयार होना चाहिए। भुवनेश्वर में ‘उत्कर्ष ओडिशा, मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा कि आयात आधारित आपूर्ति श्रृंखला पर निर्भर रहकर देश का विकास नहीं हो सकता। आज तेजी से बदलती दुनिया में वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला से जुड़ी अनेक चुनौतियां हैं। हमें एक मजबूत आपूर्ति एवं मूल्यवर्धन श्रृंखला खड़ी करनी होगी ताकि हमारे ऊपर बाहरी उतार-चढ़ाव का असर कम से कम हो।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार के साथ-साथ उद्योग जगत की भी यह जिम्मेदारी है कि वह इस दिशा में आगे बढ़े। उन्होंने उद्योग जगत के दिग्गजों से यह भी अनुरोध किया कि वे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के साथ युवाओं के नेतृत्व वाली स्टार्टअप को प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा, ‘आज केवल कच्चे माल के निर्यात पर निर्भर रहकर देश का तेजी से विकास नहीं किया जा सकता। खनिजों को यहां निकाला जाता है और उन्हें किसी अन्य देश में निर्यात किया जाता है, जहां उनका मूल्यवर्धन किया जाता है और नए उत्पाद बनाए जाते हैं। इन तैयार उत्पादों को फिर भारत वापस भेज दिया जाता है। मैं इस परिपाटी में बिल्कुल भरोसा नहीं करता।’ उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है कि ओडिशा के संसाधनों से संबंधित उद्योग यहीं खड़े किए जाएं और यहीं उत्पाद तैयार हों। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था दो प्रमुख स्तंभों नवोन्मेषी सेवा क्षेत्र और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद पर टिकी हुई है।

मोदी ने कहा, ‘हरित नौकरियों की संभावना भी काफी बढ़ रही है। समय की मांग और आवश्यकताओं के अनुकूल बनने की जरूरत है। भारत हरित प्रौद्योगिकी और हरित भविष्य पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जिसमें सौर, पवन, जल और हरित हाइड्रोजन शामिल हैं जो विकसित भारत की ऊर्जा सुरक्षा को शक्ति प्रदान करेंगे।’प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के लिए 5 लाख करोड़ अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की उपलब्धि अब दूर नहीं है। करोड़ों लोगों की आकांक्षाएं भारत को विकास के पथ पर आगे बढ़ा रही हैं। उन्होंने कहा, ‘आज भारत करोड़ों लोगों की आकांक्षाओं से प्रेरित होकर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। यह एआई का युग है और हर कोई इसके बारे में बात कर रहा है। हालांकि, सिर्फ एआई नहीं, बल्कि भारत की आकांक्षाएं हमारी शक्ति हैं। आकांक्षाएं तब बढ़ती हैं जब लोगों की जरूरतें पूरी होती हैं। पिछले दशक में देश ने करोड़ों लोगों को सशक्त बनाने का लाभ देखा है। ओडिशा भी उसी आकांक्षा का प्रतिनिधित्व करता है।’

मोदी ने कहा कि 21वीं सदी ‘कनेक्टेड इन्फ्रास्ट्रक्चर ऐंड मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी’ की सदी है। उन्होंने कहा, ‘भारत अभूतपूर्व गति से और व्यापक स्तर पर विशेष बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहा है। यह भारत को निवेश के लिए एक बेहतरीन गंतव्य बनाएगा।’

First Published - January 28, 2025 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट