दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण ने लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालना शुरू कर दिया है। मेडिकल विशेषज्ञों ने इसे एक गंभीर स्वास्थ्य संकट बताया है। मेदांता अस्पताल के थोरैसिक (छाती) सर्जन और फेफड़े के रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि अस्पतालों में प्रदूषण से जुड़ी बीमारियों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
डॉ. कुमार के अनुसार, अस्पतालों में खांसी, जुकाम, बुखार और सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों की भीड़ लग गई है। उन्होंने कहा, “हर जगह मरीज ही मरीज हैं। बच्चे खांसते हुए, नाक बहते हुए और सांस लेने में तकलीफ के साथ अस्पताल लाए जा रहे हैं। कई लोगों को निमोनिया और सीने में इंफेक्शन की शिकायत है। पूरे शहर में छाती के रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।”
डॉ. कुमार ने बताया कि अब कई लोग नेबुलाइज़र मशीन का इस्तेमाल खुद से करने लगे हैं, जो गलत है। उन्होंने कहा, “मेरे कई दोस्त भी नेबुलाइजर खरीद चुके हैं, लेकिन बिना डॉक्टर की सलाह के दवा लेना नुकसानदायक हो सकता है। जब आप 700 AQI वाली हवा में सांस ले रहे हैं, तो बीमारियों से बचना मुश्किल है।”
डॉ. कुमार ने लोगों को घर के अंदर रहने, भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने, और स्वस्थ दिनचर्या अपनाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, “जितना हो सके घर के अंदर रहें। दवाइयां नियमित लें, खूब पानी पिएं, तैलीय भोजन से बचें। अगर आंखों में जलन या खुजली हो, तो ठंडे पानी से धोएं।”
सोमवार सुबह 8 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 345 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। रविवार को यह आंकड़ा बढ़कर 391 हो गया था, जिससे हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई।
सीपीसीबी के अनुसार, कई इलाकों में AQI ने 400 का स्तर पार कर लिया –
आनंद विहार: 412
अलीपुर: 415
बवाना: 436
चांदनी चौक: 409
आरके पुरम: 422
पाटपड़गंज: 425
सोनिया विहार: 415
सरकार की कार्रवाई
दिल्ली में वायु गुणवत्ता बिगड़ने के कारण ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-2 को लागू किया गया है। नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) ने पार्किंग शुल्क को दोगुना कर दिया है ताकि वाहन प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सके।
Also Read | जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तार
सीपीसीबी के अनुसार-
0–50: अच्छा
51–100: संतोषजनक
101–200: सामान्य
201–300: खराब
301–400: बहुत खराब
401–500: गंभीर
(ANI के इनपुट के साथ)