Delhi Metro Bike Taxi Service: दिल्ली मेट्रो के यात्री अब ‘डीएमआरसी मोमेंटम’ एप्लीकेशन के माध्यम से बाइक टैक्सी की बुकिंग कर सकते हैं। सोमवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
यह सुविधा वर्तमान में 12 मेट्रो स्टेशन – द्वारका सेक्टर-21, द्वारका सेक्टर-10, द्वारका सेक्टर-14, द्वारका मोड़, जनकपुरी पश्चिम, उत्तम नगर पूर्व, राजौरी गार्डन, सुभाष नगर, कीर्ति नगर, करोल बाग, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम और पालम पर उपलब्ध कराई गई है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि मौजूदा ‘डीएमआरसी मोमेंटम’ ऐप पर एक नयी सुविधा के रूप में शुरू की गई यह सेवा ‘फर्स्ट एंड लास्ट माइल कनेक्टिविटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के साथ साझेदारी में क्रियान्वित की जा रही है।
Also read: Maruti Dzire: सिडैन सेगमेंट की नई पेशकश से कार बाजार में बढ़ेगी हलचल
बयान में कहा गया है कि एक महीने में 100 से अधिक स्टेशन पर यह सुविधा मिलेगी और बचे हुए अन्य स्टेशन पर भी अगले तीन महीनों में यह सुविधा उपलब्ध होगी।