facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

Delhi Metro: ग्रीन लाइन के विस्तार से नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर तीन ‘इंटरचेंज’ की सुविधा मिलेगी

इस नए विस्तार से नई दिल्ली स्टेशन को एक ‘इंटरचेंज सुविधा’ के रूप में विस्तारित किया जाएगा जहां तीन लाइनें (येलो, ऑरेंज और अब ग्रीन लाइन) एक दूसरे से मिलेंगी।

Last Updated- June 23, 2024 | 7:39 PM IST
Republic Day 2025: DMRC's gift to those watching the parade, Delhi Metro will start running from 3 am परेड देखने वालों को DMRC की सौगात, तड़के 3 बजे से दौड़ने लगेंगी दिल्ली मेट्रो

Delhi Metro: इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक ग्रीन लाइन के विस्तार के साथ नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन ट्रिपल इंटरचेंज सुविधा (तीन लाइन पर मेट्रो ट्रेनें बदलने की सुविधा) के रूप में उभरने के लिए पूरी तरह तैयार है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 12.37 किलोमीटर लंबा इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर पहले से संचालित ब्रिगेडियर होशियार सिंह-इंद्रलोक ग्रीन लाइन कॉरिडोर (28.78 किमी) का ही विस्तार है।

अधिकारियों ने कहा कि इस नए विस्तार से नई दिल्ली स्टेशन को एक ‘इंटरचेंज सुविधा’ के रूप में विस्तारित किया जाएगा जहां तीन लाइनें (येलो, ऑरेंज और अब ग्रीन लाइन) एक दूसरे से मिलेंगी। उन्होंने कहा कि इससे पूरे शहर के लिए ‘कनेक्टिविटी’ को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि अब बहादुरगढ़ के साथ-साथ पश्चिमी दिल्ली के कुछ हिस्सों जैसे नांगलोई, राजधानी पार्क, उद्योग नगर आदि से आने वाले यात्री सीधे नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंच सकेंगे।

Also read: Apple और Meta कर रही चर्चा, नए iPhones में जेनरेटिव एआई सिस्टम के इंटीग्रेशन की संभवना

उन्होंने कहा कि इससे नई दिल्ली स्टेशन तक पहुंचना अधिक सुविधाजनक हो जाएगा और स्टेशन के पास भीड़भाड़ कम करने में मदद मिलेगी क्योंकि अधिक लोग सड़क मार्ग की तुलना में मेट्रो से यात्रा करना पसंद करेंगे। मौजूदा नई दिल्ली स्टेशन की तरह ही ग्रीन लाइन का नया विस्तार भी भूमिगत होगा।

वर्तमान में दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में सिर्फ कश्मीरी गेट ही एकमात्र ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन है जहां येलो, रेड और वॉयलेट लाइनें मिलती हैं। उन्होंने कहा कि चरण 4 के बाद तीन और स्टेशन (लाजपत नगर, आजादपुर और नई दिल्ली) भी ट्रिपल इंटरचेंज सुविधाओं के रूप में उभरेंगे। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के विस्तार के तहत वर्तमान में लगभग 86 किलोमीटर लंबी नई लाइन तैयार की जा रही हैं।

First Published - June 23, 2024 | 7:39 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट