facebookmetapixel
Budget 2026: स्टील इंडस्ट्री ने ग्रीन स्टील और कम-कार्बन तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए मांगी सहायताशेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का; निफ्टी 25,000 के करीब फिसलाBPCL Q3 Results: Q3 में मुनाफा 89% बढ़कर ₹7,188 करोड़ के पार, ₹10 डिविडेंड का ऐलानदावोस में महाराष्ट्र ने 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किएमाघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे

Delhi industrial hub: रानीखेड़ा में बनेगा इंडस्ट्रियल हब, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री से मंजूरी मिलने के बाद अब फाइल उपराज्यपाल (LG) के पास भेजी गई है।

Last Updated- January 02, 2024 | 6:16 PM IST
Delhi CM Arvind Kejriwal

Delhi industrial hub: दिल्ली सरकार रानीखेड़ा में इंडस्ट्रियल हब बनाने जा रही है। 147 एकड़ जमीन में बनने वाले इस इंडस्ट्रियल हब के प्रस्ताव को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मंजूरी दे दी है। अब फाइल उपराज्यपाल (LG) के पास भेजी गई है। LG से मंजूरी मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

ईको फ्रेंडली होगा यह हब, रियायती दर पर मिलेगी जमीन

रानीखेड़ा में बनने वाला यह इंडस्ट्रियल हब पूरी तरह से ईको-फ्रेंडली होगा। यहां पर आईटी, आईटीईएस और रिसर्च जैसी सर्विस इंडस्ट्री स्थापित की जाएंगी। संभावना है कि इसमें कई क्लस्टर भी होंगे, जहां कई मंजिला भवन बनाये जाएंगे। उद्योग लगाने के लिए सरकार दिल्ली और बाहर के लोगों को रियायती दर पर जमीन देगी।

1.5 लाख लोगों को मिल सकता है रोजगार

जानकारों के मुताबिक इसके विकसित होने पर यहां पर परोक्ष-अपरोक्ष रूप से एक से डेढ़ लाख लोगों को रोजगार मिल सकता है। मुख्यमंत्री से मंजूरी मिलने के बाद अब फाइल उपराज्यपाल (LG) के पास भेजी गई है। दिल्ली सरकार ने रानीखेड़ा में नए इंडस्ट्रियल हब को विकसित करने की जिम्मेदारी डीएसआईआईडीसी को सौंपी है।

सर्विस सेक्टर से जुड़े उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा

सरकार का कहना है कि इस इंडस्ट्रियल हब में सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। इसके विकास के दौरान हर बुनियादी बातों का ध्यान रखा जाएगा। चूंकि यह पूरी तरह से पर्यावरण अनुकूल इंडस्ट्रियल हब होगा। इसलिए यहां ऐसे उद्योगों के लिए जमीन का आवंटन किया जाएगा, जो किसी तरह से प्रदूषण पैदा न करें। लिहाजा यहां अधिकतर सर्विस सेक्टर से जुड़े उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा।

Also read: Coal Production: कोयला उत्पादन दिसंबर में 11% बढ़कर 9.28 करोड़ टन पर

रानीखेड़ा में इंडस्ट्रियल हब का विकास दो चरणों में होगा

इस हब में स्थापित होने वाले उद्योगों को प्रदूषण मानदंडों का कड़ाई से पालन करना होगा। इसका विकास दो चरणों में किया जाएगा। यहां पर एक स्मार्ट इंटीग्रेटेड आईटी पार्क विकसित किया जाएगा। जिसमें कई बिल्डिंग ब्लॉक्स होंगे, जो पूरी तरह प्रदूषण रहित होंगे और इसमें आईटी, आईटीडीएस, मीडिया, बायोटेक्नोलॉजी, रिसर्च एंड इनोवेशन हब समेत अन्य उद्योग स्थापित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इंडस्ट्रियल हब का विकास तय समय सीमा के अंदर पूरा करने पर बल दिया है। इसके लिए संबंधित विभाग को आवश्यक प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

First Published - January 2, 2024 | 6:16 PM IST

संबंधित पोस्ट