Delhi GST Collection: दिल्ली सरकार का खजाना वित्त वर्ष 2023-24 में खूब भर गया। सरकार को इतना जीएसटी प्राप्त हुआ कि यह बजट में निर्धारित लक्ष्य को भी पार कर गया। यह लगातार दूसरा वित्त वर्ष रहा, जब दिल्ली सरकार को लक्ष्य से अधिक जीएसटी वसूली हुई।
दिल्ली सरकार को पिछले वित्त वर्ष खूब जीएसटी प्राप्त हुआ। दिल्ली जीएसटी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2023-24 में जीएसटी संग्रह में दो अंकों में वृद्धि दर्ज की गई और इसके साथ ही करीब 32,160 करोड़ रुपये जीएसटी के रूप में प्राप्त हुए। वर्ष 2022-23 में सरकार को करीब 28,280 करोड़ रुपये की जीएसटी वसूली हुई थी। इस तरह वित्त वर्ष 2023-24 में इससे पहले वाले वित्त वर्ष की तुलना में करीब 14 फीसदी ज्यादा जीएसटी प्राप्त हुआ।
अधिकारी ने कहा कि आर्थिक गतिविधियां तेज होने के साथ ही कर चोरी पर की जा रही सख्ती के कारण सरकार को मिलने वाले जीएसटी संग्रह में वृद्धि हो रही है। पिछले वित्त वर्ष सरकार को उम्मीद से भी अधिक जीएसटी मिला है। दिल्ली सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में 32,000 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली का लक्ष्य रखा था, जबकि सरकार को इससे अधिक जीएसटी प्राप्त हुआ। पिछले वित्त वर्ष भी सरकार को बजट में निर्धारित लक्ष्य से अधिक जीएसटी प्राप्त हुआ था।
Also read: Bharti Airtel अपने श्रीलंका ऑपरेशन का डायलॉग एक्सियाटा के साथ करेगी विलय
जाहिर है दिल्ली सरकार को लगातार दूसरे वित्त वर्ष तय लक्ष्य से अधिक जीएसटी की वसूली हुई है। मार्च महीने में भी जीएसटी वसूली में इजाफा हुआ है। दिल्ली सरकार को इस साल मार्च में 2,910 करोड़ रुपये जीएसटी प्राप्त हुआ, जबकि पिछले साल मार्च में 2,410 करोड़ रुपये की जीएसटी वसूली हुई थी। इस तरह इस साल मार्च महीने में जीएसटी संग्रह में करीब 20 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिल्ली सरकार के कर राजस्व में जीएसटी संग्रह की हिस्सेदारी 60 फीसदी से अधिक है।