facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी

Delhi GST Collection: दिल्ली सरकार को लक्ष्य से भी ज्यादा मिला जीएसटी

दिल्ली सरकार को लगातार दूसरे वित्त वर्ष 2023-24 में बजट में निर्धारित जीएसटी संग्रह के लक्ष्य से ज्यादा जीएसटी प्राप्त हुआ।

Last Updated- April 18, 2024 | 11:11 PM IST
Taxpayers will not be able to file GSTR-1 from September 1 without providing valid bank account information' वैलिड बैंक अकाउंट की जानकारी दिए बिना एक सितंबर से GSTR-1 दाखिल नहीं कर पाएंगे करदाता

Delhi GST Collection: दिल्ली सरकार का खजाना वित्त वर्ष 2023-24 में खूब भर गया। सरकार को इतना जीएसटी प्राप्त हुआ कि यह बजट में निर्धारित लक्ष्य को भी पार कर गया। यह लगातार दूसरा वित्त वर्ष रहा, जब दिल्ली सरकार को लक्ष्य से अधिक जीएसटी वसूली हुई।

दिल्ली सरकार को वर्ष 2023-24 में कितना जीएसटी संग्रह प्राप्त हुआ?

दिल्ली सरकार को पिछले वित्त वर्ष खूब जीएसटी प्राप्त हुआ। दिल्ली जीएसटी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2023-24 में जीएसटी संग्रह में दो अंकों में वृद्धि दर्ज की गई और इसके साथ ही करीब 32,160 करोड़ रुपये जीएसटी के रूप में प्राप्त हुए। वर्ष 2022-23 में सरकार को करीब 28,280 करोड़ रुपये की जीएसटी वसूली हुई थी। इस तरह वित्त वर्ष 2023-24 में इससे पहले वाले वित्त वर्ष की तुलना में करीब 14 फीसदी ज्यादा जीएसटी प्राप्त हुआ।

लगातार दूसरे वित्त वर्ष लक्ष्य से अधिक जीएसटी वसूली

अधिकारी ने कहा कि आर्थिक गतिविधियां तेज होने के साथ ही कर चोरी पर की जा रही सख्ती के कारण सरकार को मिलने वाले जीएसटी संग्रह में वृद्धि हो रही है। पिछले वित्त वर्ष सरकार को उम्मीद से भी अधिक जीएसटी मिला है। दिल्ली सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में 32,000 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली का लक्ष्य रखा था, जबकि सरकार को इससे अधिक जीएसटी प्राप्त हुआ। पिछले वित्त वर्ष भी सरकार को बजट में निर्धारित लक्ष्य से अधिक जीएसटी प्राप्त हुआ था।

Also read: Bharti Airtel अपने श्रीलंका ऑपरेशन का डायलॉग एक्सियाटा के साथ करेगी विलय

जाहिर है दिल्ली सरकार को लगातार दूसरे वित्त वर्ष तय लक्ष्य से अधिक जीएसटी की वसूली हुई है। मार्च महीने में भी जीएसटी वसूली में इजाफा हुआ है। दिल्ली सरकार को इस साल मार्च में 2,910 करोड़ रुपये जीएसटी प्राप्त हुआ, जबकि पिछले साल मार्च में 2,410 करोड़ रुपये की जीएसटी वसूली हुई थी। इस तरह इस साल मार्च महीने में जीएसटी संग्रह में करीब 20 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिल्ली सरकार के कर राजस्व में जीएसटी संग्रह की हिस्सेदारी 60 फीसदी से अधिक है।

First Published - April 18, 2024 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट